वन भूमि पर मदरसा के बाउंड्रीबाल का निर्माण कार्य जारी, विभाग बना मुकदर्शक, लोगों ने किया कारवाई की मांग।

वन भूमि पर मदरसा के बाउंड्रीबाल का निर्माण कार्य जारी, विभाग बना मुकदर्शक, लोगों ने किया कारवाई की मांग।

वन भूमि पर कब्जा बदस्तुर् जारी, विभाग बना मूकदर्शक, लोगों ने किया मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत।

संवाददाता

कोन/ सोनभद्र

-वन रेंज कोन के अंतर्गत ग्राम पंचायत बागेसोती के चौमास में कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा वन विभाग की भूमि पर मदरसा के बाउंड्री बाल निर्माण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

जिसके क्रम में स्थानीय निवासी विनोद कुमार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाने के साथ संबंधित के खिलाफ कारवाई करने की मांग किया है ।गौरतलब है कि वन रेंज कोन इन दोनों वन भूमि पर अतिक्रमण व पेड़ों की कटान व अवैध बालू परिवहन को लेकर सुर्खियों में है ।

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

जिसका ताजा उदाहरण बागेसोती के चौमास में मदरसा से सटा बाउंड्री बाल निर्माण सहित अंतर्राज्जिय बॉर्डर सहित बड़ाप्,धरनवा बॉर्डर ,मिश्री , हर्रा सेक्शन सहित अन्य क्षेत्रों में वनभूमि पर कब्जा बदस्तूर जारी है। नाम न छापने की शर्त पर लोगों ने बताया कि क्षेत्रों में बबूल की पेड़ की कटान के आड़ में कीमती पेड़ों की कटान की जाती है जिसमें वन विभाग तमासबीन बना हुआ है।

जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे  Read More जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे 

जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने वन विभाग को समय समय पर अवगत कराया जा चुका है। यहाँ तक मदरसा के बाउंड्री बाल के निर्माण संबंधित शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल सहित वन विभाग के संबंधित विभाग को सूचित किया, किंतु वन विभाग कार्रवाई के नाम पर मूकदर्शक बना हुआ है। जिससे वन विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश ब्याप्त है। जिसके क्रम में स्थानीय लोगों ने वन रेंज कोन की उच्चस्तरीय जाँच कराने की मांग किया है।

मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल Read More मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel