फोरलेन हाइवे पार करते समय फार्च्यूनर के धक्के से युवक की दर्दनाक मौत

फोरलेन हाइवे पार करते समय फार्च्यूनर के धक्के से युवक की दर्दनाक मौत

बदलापुर / जौनपुर वाराणसी-लखनऊ फोरलेन हाइवे पर कोतवाली क्षेत्र के फत्तूपुर गांव में हाइवे पार करते समय सोमवार की देर रात्रि तेज रफ्तार फार्च्यूनर कार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया।बताया गया है कि फत्तूपुर गांव निवासी 44 वर्षीय सुरेश यादव रात साढ़े नौ बजे के लगभग पैदल सड़क पार कर रहे थे। इसी बीच लखनऊ से वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार फार्च्यूनर कार की चपेट में आ गये। जिसके चलते गंभीर रुप से घायल हो गये।
 
आसपास के लोग सीएचसी ले गये। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर फार्च्यूनर कार पलटकर खांई में चली गयी। उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गये। वाहन को पुलिस कब्जे में लेते हुए केस दर्ज कर लिया है। युवक की मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया। संवेदना व्यक्त करने वालों का घर पर तांता लगा रहा।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel