उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ 11 फरवरी को प्रदर्शन स्थगित हुआ।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ 11 फरवरी को प्रदर्शन स्थगित हुआ।

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शिक्षा निदेशक माध्यमिक डा0 महेन्द्र देव के आदेश दिनांक 07 फरवरी, 2025 के अनुपालन में जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार द्वारा महाराष्ट्र से वापस आते ही अपार आई0डी0 पूरा न होने के कारण रोके गए वेतन बिलों पर हस्ताक्षर कर दिए गए और ट्रेजरी खुलते ही आज 83 वेतन बिल ट्रेजरी में वेतन भुगतान हेतु लगा दिये जाने के कारण जिला संगठन द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी, 2025 को वेतन भुगतान की मांग को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर सायं 03ः00 बजे किया जाने वाला प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है।
 
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा एवं जिलामंत्री महेश चन्द्र ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक राकेष कुमार द्वारा अपार आई0डी0 का कार्य पूरा न होने के कारण जनपद लखनऊ के सभी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का वेतन रोक दिया था। जिला संगठन के पदाधिकारियों के साथ दिनांक 30 जनवरी, 2024 को वार्ता में जिला विद्यालय निरीक्षक ने वेतन न रोके जाने का आश्वासन दिया था किन्तु वेतन बिलो पर हस्ताक्षर किए बगैर एक सप्ताह के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक बाहर चले गए।
 
जिला संगठन की बैठक दिनांक 07 फरवरी, 2025 में निर्णय लिया गया था कि यदि 10 फरवरी तक वेतन भुगतान की कार्यवाही नही की जाती है तो दिनांक 11 फरवरी, 2025 को जिला संगठन के पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर सायं 03ः00 बजे प्रदर्षन करेगे। संघर्ष की सूचना शिक्षा निदेशक माध्यमिक को भी दी गई थी। षिक्षा निदेशक माध्यमिक ने दिनांक 07 फरवरी, 2025 जिला विद्यालय निरीक्षक को वेतन भुगतान न रोके जाने के आदेश दिए थे और उसी क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक ने कार्यालय में प्राप्त 83 वेतन बिलों पर हस्ताक्षर कर उन्हें आज दिनांक 10 फरवरी, 2025 को भुगतान हेतु ट्रेजरी में जमा करा दिया।
 
जिला संगठन ने जिला विद्यालय निरीक्षक से भविष्य में इस प्रकार के तानाषाही पूर्ण आचरण से बाज आने की चेतवानी दी है और पुनरावृत्ति होने पर जिला संगठन जिला विद्यालय निरीक्षक के अशोभनीय आचरण एवं काले कारनामे के विरूद्व आन्दोलन करेगा। बैठक में प्रदेशीय उपाध्यक्ष/प्रवक्ता एवं जिला संरक्षक डा0 आर0पी0 मिश्र, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा,  जिलाध्यक्ष अनिल षर्मा, राज्य कार्यकारिणी सदस्य डा0 मीता श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा0 एस0के0 मणि षुक्ला, जिलामंत्री महेष चन्द्र, कोषाध्यक्ष आर0पी0 सिंह, सदस्य राज्य परिषद अनुराग मिश्र, आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक, संयोजक संरक्षण समिति चन्द्र प्रकाश शुक्ल, संयोजक सघर्ष समिति इनायत उल्लाह खां, संयुक्त मंत्री डा0 अनिल तिवारी, सुमित अजॅाय दास, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel