मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने किया समान व नगदी पर हाथ साफ

मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने किया समान व नगदी पर हाथ साफ

 गोरखपुर- गोला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर बघौरा स्थित सती माता मंदिर में बीती रात चोरों ने धावा बोला। चोरों ने मंदिर के गेट का ताला काटकर दानपेटी में रखे 3500 रुपये नकद, बड़ी घंटी, छोटी घंटी, बड़ा चूल्हा, दो भगोने और एक छोटी-बड़ी कड़ाही पर हाथ साफ कर दिया।
 
स्थानीय लोगों में आक्रोश: रामपुर बघौरा निवासी लालजी शुक्ल ने बताया कि वह और हाटा निवासी प्रमोद पाण्डेय दोनों लोग मिलकर मंदिर की देखरेख करते हैं। 9 फरवरी की रात को किसी अज्ञात चोर ने मंदिर के गेट का ताला काटकर नगदी और सारा सामान चुरा लिया। सुबह मंदिर का ताला टूटा देखकर डायल 112 पर फोन कर इसकी सूचना दी गई।
 
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल: ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली बार चोरी नहीं हुई है। इससे पहले भी तीन बार इस मंदिर में चोरी हो चुकी है, जिसकी लिखित तहरीर थाने पर दी गई है। लेकिन, एक भी मामले का खुलासा करने में गोला पुलिस नाकाम रही है।
 
चोरों के हौसले बुलंद: लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं और वे लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
पुलिस जांच में जुटी: सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। हालांकि, अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel