सार्वजनिक रास्ते पर लगा दी बाड़, लोग हलाकान

 पीड़ित नगर वासियों ने नगर पालिका से शिकायत कर की कार्यवाही की मांग 

सार्वजनिक रास्ते पर लगा दी बाड़, लोग हलाकान

धनपुरी। विलियस नं.1 धनपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास सार्वजनिक सडक पर तुलसी बर्मन उर्फ भइयन लाल बर्मन द्वारा अवैध रूप से सडक पर रूंधना लगा रहा है जिससे आने जाने वालों को परेशानी हो रही है मना करने पर कहता है कि मेरी जमीन पर सडक बनी हुई है।
 
वार्डवासी नीरज कुमार गूजर ने तुलसी बर्मन के विरुद्ध नगर पालिका में आधा दर्जन लोगों के हस्ताक्षर युक्त शिकायती पत्र देते हुए उक्त स्थल का निरीक्षण कर अवैध कब्जा को हटाने की मांग की गई है जिससे मार्ग से निकलने में लोगों को परेशानी ना हो।
 
नपा की लापरवाही 
नगर पालिका की अनदेखी या लापरवाही का नतीजा है कि अतिक्रमण का बोल वाला नगर में चारों ओर है नगर के रंगमंच गोल बाजार आजाद चौक इमामबाड़ा बस स्टैंड सहित कई समझने की स्थलों पर अतिक्रमण कर लिया गया है। जगह जगह आऐ  दिन लोग कानूनी प्रक्रिया और कार्यवाही को दरकिनार करते हुए यह देखा जा सकता है यहां तक की विद्युत पोल नालियां के ऊपर अतिक्रमण करके तैयार कर लिया गया है नगर पालिका के आंख में पट्टी बंधी हुई है फुटपाथ हो या सार्वजनिक स्थल कहीं भी अतिक्रमण अछूता नहीं है। अधिक्रमण का अभियान चलेगा कब चलेगा कोई बताने को तैयार नहीं है। 
 
नोटिस तक सीमित 
नगर पालिका से लेकर बघ‌इया नाला तक सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव पिछले कई वर्षों से चल रहा है नगर पालिका ने नोटिस भी बाटा है लेकिन आज तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य नहीं शुरू हुआ किसी दिन इस मार्ग पर भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है
 
बढ़ते अधिक्रमण पर रोक न लगने के चलते आगे चलकर विवाद का रूप ले लेता है सुविधा भोगी प्रशासन की अकर्मण्यता के चलते सीधे-साधे गरीब जनो पर अक्सर कहर टूटते देखे जाते हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel