सार्वजनिक रास्ते पर लगा दी बाड़, लोग हलाकान
पीड़ित नगर वासियों ने नगर पालिका से शिकायत कर की कार्यवाही की मांग
On
धनपुरी। विलियस नं.1 धनपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास सार्वजनिक सडक पर तुलसी बर्मन उर्फ भइयन लाल बर्मन द्वारा अवैध रूप से सडक पर रूंधना लगा रहा है जिससे आने जाने वालों को परेशानी हो रही है मना करने पर कहता है कि मेरी जमीन पर सडक बनी हुई है।
वार्डवासी नीरज कुमार गूजर ने तुलसी बर्मन के विरुद्ध नगर पालिका में आधा दर्जन लोगों के हस्ताक्षर युक्त शिकायती पत्र देते हुए उक्त स्थल का निरीक्षण कर अवैध कब्जा को हटाने की मांग की गई है जिससे मार्ग से निकलने में लोगों को परेशानी ना हो।
नपा की लापरवाही
नगर पालिका की अनदेखी या लापरवाही का नतीजा है कि अतिक्रमण का बोल वाला नगर में चारों ओर है नगर के रंगमंच गोल बाजार आजाद चौक इमामबाड़ा बस स्टैंड सहित कई समझने की स्थलों पर अतिक्रमण कर लिया गया है। जगह जगह आऐ दिन लोग कानूनी प्रक्रिया और कार्यवाही को दरकिनार करते हुए यह देखा जा सकता है यहां तक की विद्युत पोल नालियां के ऊपर अतिक्रमण करके तैयार कर लिया गया है नगर पालिका के आंख में पट्टी बंधी हुई है फुटपाथ हो या सार्वजनिक स्थल कहीं भी अतिक्रमण अछूता नहीं है। अधिक्रमण का अभियान चलेगा कब चलेगा कोई बताने को तैयार नहीं है।
नोटिस तक सीमित
नगर पालिका से लेकर बघइया नाला तक सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव पिछले कई वर्षों से चल रहा है नगर पालिका ने नोटिस भी बाटा है लेकिन आज तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य नहीं शुरू हुआ किसी दिन इस मार्ग पर भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है
बढ़ते अधिक्रमण पर रोक न लगने के चलते आगे चलकर विवाद का रूप ले लेता है सुविधा भोगी प्रशासन की अकर्मण्यता के चलते सीधे-साधे गरीब जनो पर अक्सर कहर टूटते देखे जाते हैं।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
10 Nov 2025 12:05:32
Maruti Suzuki Discount: फेस्टिवल सीजन के बाद भी अगर आप नई कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह खबर...
अंतर्राष्ट्रीय
09 Nov 2025 17:52:01
स्वतंत्र प्रभात संवाददाता सचिन बाजपेई विज्ञान जगत के लिए एक गहरा आघात देने वाली खबर सामने आई है। डीएनए की...

Comment List