गैस लदे ट्रक व गिट्टी लदी डम्फर में जोर दार टक्कर  एक की मौत घर में घुसा डम्फर घर में सो रहे लोगों की जान बाल बाल बची।

गैस लदे ट्रक व गिट्टी लदी डम्फर में जोर दार टक्कर  एक की मौत घर में घुसा डम्फर घर में सो रहे लोगों की जान बाल बाल बची।

स्वतंत्र प्रभात 
गोण्डा ।
 
आर्य नगर कस्बा के चौराहा  पर एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक की मौत हो गई तथा घर में सो रहे लोगों की जान बाल बाल बची। कौड़ियां थाना क्षेत्र अन्तर्गत कस्बा आर्यनगर चौराहा पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि  सुबह भोर में  गिट्टी लदा डम्फर करनैलगंज से होते हुए बलरामपुर को जा रहा था कि चौराहे पर अनियंत्रित होकर गोण्डा से गैस भरा ट्रक बहराइच को जाने वाले में जोर दार टक्कर मारी 
 
जोरदार टक्कर होने के कारण गैस सिलेंडर से लदा ट्रक अपनी दिशा से घूमकर दूसरी दिशा में मुड़ गया तथा गिट्टी लदा ट्रक राधेश्याम पुत्र राम सागर के फल की दुकान को रौंदकर मकान में जोर दार टक्कर मारी और मकानों के कुछ हिस्से भरभरा कर क्षतिग्रस्त हो गया तथा प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक चालक अब्दुल कलाम के द्वारा खलासी को ट्रक चालने को दे दिया था। 
 
जोरदार टक्कर होने के कारण गैस सिलेंडर से लदा ट्रक अपनी दिशा से घूमकर दूसरी दिशा में मुड़ गया तथा गिट्टी लदा ट्रक राधेश्याम पुत्र राम सागर के फल की दुकान को रौंदकर मकान में जोर दार टक्कर मारी
 
ट्रक के अनियंत्रित होने के कारण दुर्घटना ग्रस्त हो गया और खलासी की मौत हो गई तथा बगल में फल की दुकान कर रहे जय प्रकाश के  दुकान चपेट में आ गई और सारे फल नष्ट हो गये। स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना  पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू किए। घटना मुख्य चौराहे पर होने के कारण वाहनों की लम्बी कतार लग गई तथा घंटों मार्ग जाम रहा।
 
पुलिस व स्थानीय कस्बा वासियों के अथक प्रयास के बाद आवागवन शुरू हुआ। आर्य नगर चौकी प्रभारी अवनीश कुमार शुक्ला ने बताया कि दोनों वाहनों को चौराहे से हटवाया गया है जिसमें डम्फर में फंसे खलासी युवक सिराज अली (22)पुत्र सरीकत अली निवासी फत्तेगढ थाना खरगूपुर को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला गया जिनकी मौत हो गई तथा चालक अब्दुल कलाम मौके से फरार हो गया।जिसकी सूचना परिजनों को देते हैं पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel