शक्तिनगर में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन

शक्तिनगर में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन

सड़क सुरक्षा पर जागरूकता अभियान

अजयन्त कुमार (संवाददाता) 

शक्तिनगर (सोनभद्र)

महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ- एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर के तत्वावधान में शनिवार, 8 फरवरी 2025 को 'राष्ट्रीय सेवा योजना' के तहत एक दिवसीय 'सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली' का आयोजन किया गया।इस रैली में एनएसएस स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनका मार्गदर्शन थानाध्यक्ष शक्तिनगर  कुमुद शेखर सिंह,  योगेंद्र पाण्डेय (एसआई), परिसर प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार यादव और विभिन्न शिक्षकों ने किया।

शक्तिनगर में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन

रैली एनटीपीसी शक्तिनगर आवासीय परिसर से शुरू होकर उर्जा द्वार, प्रगति द्वार होते हुए वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग से थाना शक्तिनगर तक गई। रैली के दौरान स्वयंसेवकों ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन चालकों को सीटबेल्ट पहनकर सुरक्षित यात्रा करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने सड़क सुरक्षा संबंधी स्लोगन का भी इस्तेमाल किया 

यात्रियों का ध्यान आकर्षित किया।थानाध्यक्ष महोदय ने काशी विद्यापीठ शक्तिनगर परिवार को इस सफल अभियान के लिए बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों में थाना की तरफ से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।इस अभियान को सफल बनाने में नगर प्रशासन विभाग एनटीपीसी शक्तिनगर का सहयोग सराहनीय रहा।कार्यक्रम का संयोजन सह संचालन डॉ प्रभाकर लाल, अजय लक्ष्मी और डॉ विनोद कुमार पाण्डेय, कार्यक्रम अधिकारी ने संयुक्त रूप से किया।

आयोजन में डाॅ मनोज कुमार गौतम, डॉ छोटेलाल प्रसाद, प्रशांत कुमार विश्वकर्मा सहित सभी शिक्षकगण शामिल हुए। कार्यक्रम का समापन 'राष्ट्रगान' गायन के साथ हुआ। विशाल, किशोरी लाल, ऋषि, हिमांशु, पंकज, पल्लवी, राहुल सोनी, वंशिका सिंह, पूनम, अनामिका, रानू, खुशबू, चांदनी का योगदान महत्वपूर्ण रहा।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel