नारायनपुर -पटवनिया मार्ग पर गडढ़ों की भरमार, आवागमन मुश्किल 

 नारायनपुर -पटवनिया मार्ग पर गडढ़ों की भरमार, आवागमन मुश्किल 

रूद्रपुर, देवरिया। द्वाबा के गोर्रा नदी के तट पर बने नारायणपुर पटनिया मार्ग पर गड्ढों की भरमार हो गई है। जिससे आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों के किनारे बने कट जानलेवा साबित हो रहे हैं। यदि आमने-सामने से दो चार पहिया बाहन आ जाए तो उनके निकालने में काफी दिक्कत आ रही है। बरसात में बने रेन कट को विभाग ने अब तक भरने का काम नहीं किया। विदित हो कि नारायणपुर से छपरा होते हुए पटनिया को जोड़ने वाला यह मार्ग पटवनिया के बगल में स्थित भिरवा गांव को भी जोड़ता है। बांध सिंचाई भाग का है किंतु सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी ने कराया है।
 
इसी सड़क पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक हाई स्कूल तथा एक डिग्री कॉलेज भी है। जिसके कारण अनेकानेक बच्चों को इस मार्ग से आवागमन करना पड़ता है। गड्ढों के नाते अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पटवनिया निवासी बसंत यादव,विजय यादव, भिरवां निवासी पवन साहनी,राम सजन यादव, अनुराग त्रिपाठी, विनय त्रिपाठी, शेरू त्रिपाठी, राकेश निषाद आदि ने सड़क पर बने गड्ढों को भरवाने की पुरजोर मांग की है जिससे आवागमन में कोई कठिनाई न हो।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel