आदर्श नगर पंचायत ओबरा में भ्रष्टाचार का मामला तूल पकड़ा,मुख्यमंत्री पोर्टल बना मजाक, लोगों ने किया उच्चस्तरीय जाँच की मांग।

आदर्श नगर पंचायत बना चारागाह, संबंधित विभाग मौन।

संवाददाता- वीरेंद्र कुमार

ओबरा /सोनभद्र-

आदर्श नगर पंचायत ओबरा में सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। बतातें चलें कि सामाजिक कार्यकर्ता राकेश केशरी ने इस संबंध में जनपद व शासन स्तर पर शिकायत दर्ज कराई है।उनके द्वारा नगर विकास विभाग निदेशक को संबोधित एक पत्र देकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई थी। जिस पर संबंधित द्वारा जांच नगर पंचायत ओबरा के अधिशासी अधिकारी (ईओ) को सौंप दी गई,

जिन्होंने बिना किसी जांच के मनमानी तरीके से निस्तारण कर दिया गया।सबसे बड़ा सवाल है कि संबंधित प्रकरण की जाँच प्रारूप पर जांच अधिकारी/कार्मिक के हस्ताक्षर की जगह नगर पंचायत चेयरमैन चांदनी देवी का हस्ताक्षर है। यह आख्या मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है।

 ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ ग्राम सचिवों का खुला मोर्चा, डोंगल जमा कर सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार का ऐलान Read More  ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ ग्राम सचिवों का खुला मोर्चा, डोंगल जमा कर सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार का ऐलान

जानकारों का कहना है कि आईजीआरएस (मुख्यमंत्री) पोर्टल या सरकारी विभाग में किसी भी पत्राचार में जनप्रतिनिधि जांच अधिकारी नहीं हो सकता। जिसके खिलाफ जांच है, वही जांच अधिकारी बने, यह शासन के मंशा के विपरीत है। समाजसेवी राकेश केशरी ने पुनः मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर दोषी अधिशासी अधिकारी के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

माघ मेला -2026 की तैयारियों के मद्देनज़र महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने किया झूंसी, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयाग जंक्शन स्टेशनों का निरीक्षण। Read More माघ मेला -2026 की तैयारियों के मद्देनज़र महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने किया झूंसी, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयाग जंक्शन स्टेशनों का निरीक्षण।

साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कार्यवाही नहीं की गई तो वे मुख्यमंत्री जनता दरबार में मिलकर ओबरा नगर पंचायत के भ्रष्टाचार में लिप्त ईओ की शिकायत करेंगे।उनका कहना है कि संबंधित द्वारा जो भी जाँच आख्या लगाया जा रहा है वह पूर्णत गलत है। उसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और ऐसे मुख्यमंत्री पोर्टल का मजाक बनाने वालों अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। 

ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए प्रशासन अलर्ट Read More ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए प्रशासन अलर्ट

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel