बेचारा आप का केजरीवाल?
On
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल चुनावी समर के बीच एक बार फिर से अपनी 'बेचारा' वाली छवि जनता के सामने उभारने की कोशिश में लग गए हैं। केजरीवाल ने रविवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आप स्वयंसेवकों और समर्थकों को धमकाने और उन पर हमला करने का आरोप लगाया है। कुछ दिन पहले आप ने केजरीवाल की गाड़ी पर पत्थर से हमले का दावा करते हुए इसे बीजेपी की साजिश बताया था। केजरीवाल पर पानी फेंके जाने पर उसे तेजाब बता जनता की सहानुभूति लूटने की कोशिश सब ने टीवी पर देखी ही थी।
आप विधायक और रिठाला से आप के प्रत्याशी मोहिंदर गोयल के साथ जनसभा में मारपीट हुई। इसके कुछ समय बाद मोहिंदर गोयल पट्टी और प्लास्टर बांधे व्हीलचेयर पर रिठाला में अरविंद केजरीवाल की जनसभा में शामिल हुए और स्टेज पर केजरीवाल के साथ नजर आए। केजरीवाल ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि मोहिंदर गोयल की यह हालत देखकर मुझे रोना आ रहा है। दिल्ली की जनता इस तरह की गुंडागर्दी का समर्थन नहीं करती।
बीजेपी हिंसा कर रही है और पुलिस उन्हें बचा रही है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनावों में निर्णायक जीत की ओर बढ़ रही है। जिससे बीजेपी नेता खासतौर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह परेशान और हताश हैं। दिल्ली चुनावों के लिए प्रचार कर रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दिल्ली चुनावों में लगातार चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है लेकिन चुनाव आयोग कोई एक्शन नहीं ले रहा है।
उधर मुख्य चुनाव आयोग का इस पर कहना है कि ज्यादातर मामलों में कोई लिखित शिकायत ही नहीं मिली है। दिल्ली के मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा केजरीवाल को लिखे गए एक पत्र में कहा गया कि आयोग आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर कानूनों और ईसीआई मानदंडों के अनुसार कार्रवाई करेगा और उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ एक्शन लेगा। चीफ इलेक्शन कमिशनर के दफ्तर ने बताया है कि नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में सात जनवरी से अब तक 115 शिकायतों पर 100 मिनट के भीतर कार्रवाई की गई है।
दिल्ली के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में 642 एफएसटी और 633 एसएसटी तैनात किए गए हैं।केजरीवाल को लिखे पत्र में चुनाव आयोग के अधिकारी ने कहा है कि जहां तक स्वतंत्र पर्यवेक्षक के मुद्दे का सवाल है तो यह सूचित किया जाता है कि नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र सहित सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सामान्य पर्यवेक्षक, व्यय पर्यवेक्षक तथा पुलिस पर्यवेक्षक पहले ही तैनात किए जा चुके हैं। गौरतलब है कि आज ही केजरीवाल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि बीजेपी कार्यकर्ता आप समर्थकों को धमका रहे हैं। केजरीवाल ने यह आरोप भी लगाया था कि चुनाव आयोग इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
केजरीवाल के आरोपों पर सीईओ ने कहा है कि कार्यालय में उपलब्ध रिकार्डों की जांच से पता चला है कि अधिकांश मामलों में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली। चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया कि जब भी किसी राजनीतिक दल से ऐसे आरोपों का हवाला देते हुए लिखित शिकायतें प्राप्त होती हैं, तो ऐसे सभी मामलों की जांच अनिवार्य रूप से कानूनों और ईसीआई मानदंडों के अनुसार की जाती है और ऐसे सभी मामलों में ईसीआई मानदंडों के अनुसार उचित कार्रवाई या तो शुरू की जाती है या सिफारिश की जाती है।
केजरीवाल ने चुनाव आयोग से नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में स्वतंत्र पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की मांग की थी। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने भी केजरीवाल को कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है, क्योंकि केजरीवाल ने रविवार को शिकायत की थी कि कुछ लोगों ने आप के प्रचार वाहन को घेर लिया और पार्टी के पोस्टर फाड़ दिए। केजरीवाल के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए नई दिल्ली के डीसीपी ने दावा किया कि पुलिस स्टेशन में कोई पीसीआर कॉल या शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शीर्ष पुलिस अधिकारी ने औपचारिक शिकायत दर्ज होने के बाद सख्त कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
केजरीवाल ने कहा कि आप कार्यकर्ताओं को बीजेपी कार्यकर्ताओं और दिल्ली पुलिस द्वारा उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में यह भी लिखा था कि मैं चुनाव के दिन से पहले नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं और दिल्ली पुलिस द्वारा हमारे जमीनी स्तर के स्वयंसेवकों को दी जा रही धमकी और उत्पीड़न पर अपनी गंभीर चिंता व्यक्त करने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं। इन चुनावों में केजरीवाल कई मुद्दों पर बुरी तरह फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं।
केजरीवाल शीशमहल मामले में बुरी तरह घिरे हुए दिखाई दे रहे हैं। अपनी ही पार्टी की तत्कालीन राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की पिटाई उनके घर पर होने के मामले पर उनके पास कोई जबाव नही है। शीशमहल के मुद्दे के कारण उनका सुरक्षा और गाड़ी ना लेने का शुरूआती वादा उनके गले की हड्डी बन गया है। यमुना साफ नही हुई, दिल्ली की गंभीर समस्या पीने योग्य पानी लोगों तक वो अपने दो कार्यकाल में भी नही पहुंचा पाए। दिल्ली में हवा स्वच्छ करने का उनका वादा हवा हो गया।
दिल्ली से कूडे के पहाड नही हटा पाए। दिल्ली की समस्या पानी भराव का वो कोई हल नही ढूंढ पाए। दिल्ली में ट्रैफिक जाम भयंकर समस्या है उसकी और उन्होने कोई ध्यान नही दिया। इनके अलावा और भी बहुत सी समस्याए हैं दिल्ली की जिनका वो कुछ हल नही दे पाए। अब इसी लिए केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने अपना पुराना हथियार पिटकर सहानुभूति लेना फिर से अपने तुनीर से निकाल लिया है। अब देखना होगा यह हथियार चुनावी रणभूमि में उनकी कितनी मदद करता है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
14 Dec 2025
13 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List