एक फुट गड्ढे सड़क पर 104 मनरेगा मजदूरों की लग रही फर्जी हाजिरी - ग्रामीण
- हमारे ग्राम पंचायत में तो 104 ही मनरेगा मजदूरों की लग रही फर्जी हाज़िरी , ब्लाक में अनेक ग्राम पंचायतों में तो 200 - 300 मनरेगा मजदूरों की हाजिरी फर्जी लग रही हाजिरी - महेश चौहान प्रधान प्रतिनिधि
On
बस्ती। बस्ती जिले के गुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चनईपुर में ग्राम प्रधान सुधा देवी , सचिव अवधेश कुमार , टी ए सुरेन्द्र वर्मा और महिला मेट शान्ती देवी की मिलीभगत से खुल्लमं खुल्ला मनरेगा एक्ट की धज्जियां उड़ाई जा रही है । ग्राम प्रधान , सचिव , टी ए और महिला मेट का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत चनईपुर के विकास कार्यों हेतु आवंटित धनराशि का बंदरबांट करना है चाहे ग्राम पंचायत में विकास कार्य हो या न हो इससे ग्राम प्रधान , सचिव , टी ए और महिला मेट को कोई मतलब नहीं है ।
विकासखण्ड गौर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत चनईपुर में विशेषहर के खेत से नन्देश्वरी के खेत तक चकबन्द निर्माण कार्य हेतु आनलाइन 104 मनरेगा मजदूरों का मस्टर रोल जारी है और प्रतिदिन महिला मेट शान्ती देवी के द्वारा 104 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी भी लगाई जा रही है । मीडिया टीम के धरातलीय पड़ताल में विशेषहर के खेत से नन्देश्वरी के खेत तक चकबंद निर्माण कार्य पर वर्तमान समय में सुबह 11 बजे तक 01 भी मनरेगा मजदूर कार्य करते साइड पर नही मिले ।
विशेषहर के खेत से नन्देश्वरी के खेत तक चकबन्द निर्माण कार्य पर जगह - जगह पर बीच - बीच में 01 फुट गड्डा है और आधी सड़क को ट्रैक्टर से जुताई किया गया है । इससे स्पष्ट है कि उक्त सड़क पर न तो पहले ही कोई मिट्टी पटाई कार्य हुआ था और न ही वर्तमान समय में उक्त सड़क पर मिट्टी पटाई कार्य किया जा रहा है मात्र दूसरे जगह के फोटो के सहारे फर्जी मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी के द्वारा सरकारी धन पर डाका डालने का प्रयास किया जा रहा है ।
मीडिया टीम से रोजगार सेवक रामनाथ पाण्डेय ने बताया कि हमें ग्राम पंचायत चनईपुर में चल रहे मनरेगा कार्य के बारे में कोई जानकारी नहीं है महिला मेट शान्ती देवी मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाती है । प्रधान प्रतिनिधि महेश चौहान ने कहा कि हमारे ग्राम पंचायत चनईपुर में तो 104 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है । विकासखण्ड गौर के अन्तर्गत अनेक ग्राम पंचायतों में तो 200 से 300 तक मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लग रही है ।
आप सोच सकते हैं कि प्रतिदिन 24 ,648 रुपये की प्रतिदिन फर्जी मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लग रही है । जब सरकारी धन पर सीधे जिम्मेदार अधिकारी / कर्मचारी डाका डाल रहे हैं तो ग्राम पंचायत का विकास होने के बजाएं विनाश होगा और 05 वर्ष ग्राम प्रधान का कार्यकाल बीतने के बाद पता चलेगा कि प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायत चनईपुर के विकास के लिए कुछ धनराशि ही नही दिया था । प्रदेश की भाजपा सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी भ्रष्टाचारियों का हौसला बुलन्द है और भ्रष्टाचार करने में सफल है ।
उक्त प्रकरण में टी ए सुरेन्द्र वर्मा से फोन के माध्यम से जानकारी लिया गया तो टी ए सुरेन्द्र वर्मा ने फोन के माध्यम से 104 मनरेगा मजदूरो के बारे में बताया कि चलिए ठीक है । इस सम्बंध में सचिव अवधेश कुमार ने मीडिया के फोन को रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा । इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी के.के. सिंह ने कहा कि जांच टीम गठित करके जांच करवाया जायेगा । यदि जांच टीम को मानक के अनुरूप साइड पर मनरेगा मजदूर और मिट्टी पटाई कार्य नही मिला तो जारी आनलाइन मस्टर रोल जीरो होगा ।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
13 Dec 2025
12 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 14:03:05
Solar Pump Subsidy: प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (PM-KUSUM) के तहत किसानों को सोलर पंप लगाने पर सरकार...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List