2025 में भी जारी रहेगी iPhone की बिक्री में गिरावट, साल दर साल बिक्री में आई कमी
जैसे कि खबरों में कहा गया कि नई आईफोन 17 सीरीज एक्सक्लूसिव तर पर eSIM बेस्ड होगी। आईफोन 17 सीरीज को लेकर भी कुओ की ओर से कोई खास उत्साह नहीं दिख रहा है।
बता दें कि, आईफोन की सेल में चीन में गिरावट दर्ज की गई। दिसंबर 2023 के मुकाबले साल दर साल सेल में दिसंबर 2024 के अंदर 12 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। Ming-Chi Kuo द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्राहकों ने एपल की लेटेस्ट आईफोन 16 सीरीज को ज्यादा पंसद नहीं किया। इसका कारण ये रहा कि कंपनी ने इनोवेशन के क्षेत्रमें ज्यादा कुछ खास नहीं किया जिसके कारण नई सीरीज ग्राहकों को लुभा नहीं पाई। पिछली सीरीजके मुकाबले नई सीरीज में यूजर्स को ज्यादा कुछ आकर्षक नहीं मिला।
साथ ही रिपोर्ट में कहा गया कि देश में अगर ऑवरऑल स्मार्टफोन मार्केट की स्थिति देखें तो वह स्थिर है। यानी देश में दिसंबर के दौरान स्मार्टफोन की बिक्री में गिरावट नहीं दर्ज की गई है। बावजूद इसके एपल की सेल चीन में घटी। मिंग मी कुओ का मानना है कि कंपनी की सेल्स अभी और भी घट सकती है। 2025 की पहली तिमाही में चीन में एपल सेल्स में और ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी।
iPhone की बिक्री दिसंबर2023 की तुलना में कंपनी को दिसंबर 2024 में सेल के मामले में घाटा हुआ है। दरअसल, ये गिरावट भारत नहीं बल्कि चीन में आई है। Ming-chi kuo की रिपोर्ट कहती है कि आईफोन की सेल देश में 10 से 12 प्रतिशत तक कम हो गई है। इसका भी यहां बताया गया है कि चीन में आखिर क्यों ग्राहकों के बीच एपल आईफोन 16 सीरीज पॉपुलर नहीं हो पाई और ग्राहकों ने फोन को खरीदने से क्यों किनार किया।
साथ ही आईफोन 17 सीरीज को लेकर भी कुओ की ओर से कोई खास उत्साह नहीं दिख रहा है। जैसे कि खबरों में कहा गया कि नई आईफोन 17 सीरीज एक्सक्लूसिव तर पर eSIM बेस्ड होगी। यानी सीरीज में फिजिकल सिम का सोपर्ट कंपनी हटा सकती है। अगर ये अफवाह सच साबित होती है तो ऐसे में चीन में ग्राहक अपकमिंग सीरीज को बहुत ज्यादा पसंद नहीं करेंगे। कारण ये है कि चीन में सभी टेलीकॉम कैरियर ई-सिम सपोर्ट ऑफर नहीं करते हैं, इसलिए कुछ यूजर्स के लिए नई सीरीज में स्विच करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List