स्वच्छ भारत मिशन को मुंह चिढ़ाता विकासखंड शुकुल बाजार के ग्राम सभा धनेशा राजपूत में कचरे का ढेर

गंदगी से बजबजाती नाली बढ़ रहा संक्रामक बीमारियों का खतरा

   स्वच्छ भारत मिशन को मुंह चिढ़ाता विकासखंड शुकुल बाजार के ग्राम सभा धनेशा राजपूत में कचरे का ढेर

शुकुल बाजार अमेठी। जहां विकासखंड शुकुल बाजार के अंतर्गत कुछ ग्राम सभाओं में आए दिन भ्रष्टाचार की शिकायत रहती है, वही स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की धज्जियां उड़ा रही ग्राम सभा धनेशा राजपूत में लगे कचरे के ढेर। यही नहीं इसी ग्राम सभा में विकासखंड का कार्यालय बना हुआ है और जिय ग्राम सभा में विकासखंड का कार्यालय हो जहां एडियो पंचायत, वीडियो और सभी ग्राम सचिवों का प्रतिदिन आना जाना हो वहीं अगर गंदगी का ढेर लगा है तो अन्य ग्राम सभाओं के हालात क्या होंगे अंदाजा लगाया जा सकता है, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जरिए सरकार की मंशा ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई व ग्रामीण क्षेत्रों को बीमारियों से बचाना है।
 
लेकिन शुकुल बाजार कस्बा होते हुए ब्लॉक मुख्यालय को जाने वाले मार्ग पर ही कई जगहों पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, यही नहीं कटरा चौराहे सहित पूरे बडगाइन और पूरे गोसाईन में नालियां गंदगी से पटी पड़ी हुई हैं और गंदगी से बजबज रही है जिसके चलते संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बड़ा है जबकि कूड़ा उठाने के लिए ग्राम सभाओं में गाड़ियां भी खरीदी गई है साफ सफाई के नाम पर सफाई कर्मचारी भी नियुक्त किए गए हैं लेकिन जब विकासखंड मुख्यालय की ग्राम सभा के हालात बद से  बद्तर है तो अन्य जगहों पर सफाई के नाम पर क्या हालात होंगे अंदाजा लगाया जा सकता है। उक्त मामले में एडियो पंचायत शुकुल बाजार से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...

Online Channel

राज्य

महाकुम्भ में रामकृष्णनगर विधायक विजय मालाकार ने माता-पिता के साथ लगाई आस्था की डुबकी।
असम श्रीभूमि जिले के दूल्लभछड़ा में सरस्वती विद्या निकेतन की प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उत्साह के साथ मनाया गया
सपरिवार महाकुंभ स्नान से वंचित हो रहे मनरेगा श्रमिक 
गुवाहाटी विश्वविधालय में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी भारत से नेपाल की जड़ें एक परिप्रेक्ष्य, गुरु मत्स्यंद्रनाथ ,शीर्षक विषय पर  आयोजित दो दीवशीय सेमीनार का सफल समापन।
बिना डॉक्टर के संचालित हो रहा है हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज परिसर में डीसीडीसी का डायलीसिस यूनिट