विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में हमारी देवनागरी पर एक चर्चा परिचर्चा का आयोजन ।
On
स्वतंत्र प्रभात।
प्रयागराज।
नारी गुरुकुल प्रयागराज के तत्वावधान में होटल प्रयागराज में विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में मुखरित गागरी, हमारी देवनागरी पर एक चर्चा परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता नारी गुरुकुल प्रयागराज की संस्थापक अध्यक्षा डा.स्नेह सुधा ने की|।
अतिविशिष्ट अतिथि वक्ता प्रोफेसर राजेंद्र कुमार, डा.विमला व्यास, एसोसिएट प्रोफेसर रतन कुमारी वर्मा, प्रोफेसर मिथिलेश त्रिपाठी, उमेश श्रीवास्तव,रंजन पाण्डेय एवं कवयित्री रचना सक्सेना रही मुख्य अतिथि पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी जी थी|
सभी वक्ताओं को कविकुल शिरोमणि, साहित्य शिरोमणि से सम्मानित किया गया
इस, अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने मंत्रमुग्ध कर दिया|विशिष्ट अतिथि अनिल गुप्ता, रवि भूषण,डा. रितुराज मुकुंद माधव स्थाना रहे इस अवसर पर युवा सम्मान में हर्षित श्रीवास्तव आइपीएस २०२४ बैच को चाणक्य मेधा सम्मान से सम्मानित किया गया
इसी क्रम में दीक्षा श्रीवास्तव को वित्तीय प्रबंधन,साहिल श्रीवास्तव को ब्रांड कास्ट, राजश्री मिश्रा को भारोत्तोलन में सम्मान प्राप्त हुआ| डा.विभा मिश्रा को प्रबंधन, सरोज ढींगरा को वागीशा वरद,नीलम प्रसाद, शिवा त्रिपाठीउद्यम,डा.विनीता,डा.इशान्या राजडा.रश्मि सिंह को मदर टेरेसा सम्मान,डा.कामिनी डा.शानू , स्वाति निरखी , प्रेरणा श्रीवास्तव को दिया गया|
समाज सेवा में कंचन लता, श्वेता साहू, नीलम उपाध्याय, शिक्षा के क्षेत्र में कंचन श्रीवास्तव ,किरण श्रीवास्तव, स्मिता श्रीवास्तव, मौजूद थी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
10 Feb 2025 19:45:23
चित्रकूट। देश के यशस्वी प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी ने आजकल के छात्रों को एक नई दिशा दिखाने के उद्देश्य से परीक्षा...
अंतर्राष्ट्रीय
10 Feb 2025 17:59:43
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...
Online Channel

खबरें

Comment List