बगहा : जमीन ऑन लाइन हो गया है अब लिखाइए तो बचाना मुश्किल है : जदयू प्रवक्ता नीरज
बिहार मे खेला नहीं मेला होगा जिसकी शुरुआत 15 जनवरी को बगहा से होगी : नीरज
तेजस्वी वसूली यात्रा कर रहे है यह उम्मीदवार खोज रहे है : नीरज
बगहा (प.च) से रिपोर्ट जी कुमार
मदनपुर मोड़ से पनियहवा तक की जो लंबित सड़क निर्माण की बात थी उसको भी मुख्यमंत्री बनवा रहे हैं और कभी समय था की यहां आदमी सुरक्षित नहीं था अब हम बाघ को सुरक्षित कम कर रहे हैं बाघ को सुरक्षित करना आप समझ रहे हैं कि जहां आदमी की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं थी वहां अब जंगली जानवरों को भी हम सुरक्षा दे रहे हैं यही हमारा पहचान है तेजस्वी को आड़े हाथो लेते हुए कहा की जब वह आएंगे तो उनसे पूछ लीजियेगा की यहां लोग कैसे रहते थे यह मिनी चंबल के नाम से जाना जाता था अपहरण उद्योग चलता था। प्रवक्ता नीरज ने बताया कि आप सब कुछ ऑनलाइन हो चुका है जमीन भी ऑनलाइन है कहीं जमीन या कोई पैसा वैसा लीजिएगा तो भाई आप लोग संभाल जाइए हम आपको सचेत करने आए है जो देगा वह भी जाएगा और आप तो जाएंगे ही जाएंगे ऐसे ही प्रवक्ता नीरज ने आरजेडी पर निशाना चाहते हुए अपनी चुनावी शंखनाद को विस्तृत रूप देने की तैयारीयों के विषय में बताते हुए 15 जनवरी को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन का अपील भी किया है।

Comment List