कुशीनगर : माइक्रो प्लान के तहत करें काम - एसडीएम
पडरौना तहसील के सीएससी संचालकों की आयोजित हुई बैठक
कुशीनगर । पडरौना तहसील सभागार में क्षेत्र के कामन सर्विस सेंटर संचालकों की बैठक मंगलवार को सदर एसडीएम व्यास नारायण उमराव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में माइक्रो प्लान के तहत काम करने के लिए संचालकों को निर्देशित किया गया जिससे कि फॉर्मर रजिस्ट्री का जिलें की रैंकिंग में तहसील का बेहतर प्रदर्शन हो सके।बैठक में संचालकों से रोजाना 50 फार्मर रजिस्ट्री का लक्ष्य बनाकर रजिस्ट्री करने का आह्वान किया गया जिससे कि जिले के किसानों का फार्मर रजिस्ट्री जल्द जल्द से पूर्ण हो सके।
तहसीलदार पूर्णिमा सिंह ने कहा कि जिन वीएलई को जिन ग्राम पंचायतों में रजिस्ट्रेशन के लिए नामित किया गया है वह डाटा उन्हें उपलब्ध करा दिया जाएगा।वह ग्राम प्रधान, कोटेदार व लेखपाल का सहयोग लेते हुए सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन करने का प्रयास करें। जिला प्रबंधक गौरव पाण्डेय ने कहा कि सभी वीएलई शासन की प्राथमिकता में शामिल फार्मर रजिस्ट्री को शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें।अन्यथा लापरवाही बरते वाले वीएलई के ऊपर कार्यवाही भी की जाएगी।इ। इस दौरान अनवर अंसारी, अब्दुल मजीद,अविनाश, आदेश, आध्यानंद,सोहन, प्रदीप यादव, सूर्या , सोहन लाल गौतम, नितेश, शहाबुद्दीन ,आदि मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

खबरें
राज्य

Comment List