पीएचडी छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत, विश्वविद्यालय में शोक की लहर 

पीएचडी छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत, विश्वविद्यालय में शोक की लहर 

अयोध्या। कृषि विश्वविद्यालय में पीएचडी कर रहे छात्र धर्मेंद्र गौतम सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पहुंचे राहगीरों और विश्वविद्यालय कर्मचारियों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया, लेकिन वहां पहुंचते ही छात्र की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक जौनपुर जिले के
चितौड़ी निवासी धर्मेंद्र गौतम पुत्र रामचंद्र गौतम 26 वर्ष आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज में फल विज्ञान विभाग के पीएचडी द्वितीय वर्ष का छात्र है। जो आज फल विज्ञान विभाग प्रक्षेत्र से अपनी बाइक से कस्बा कुमारगंज किसी काम के लिए जा रहा था। गेट नंबर 2 से जैसे ही आगे बढ़ा था तेज रफ्तार ई-रिक्शे में जबरदस्त टक्कर हो गई ।
जिससे धर्मेंद्र गौतम गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने इलाज के लिए सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया जहां मौजूद डॉ दुर्ग विजय सिंह ने प्राथमिक उपचार करते हुए हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया। जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने देखने के बाद पीएचडी छात्रा को मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत की जानकारी मिलने के बाद से विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्र -छात्राओं और शिक्षकों में शोक की लहर है। चौकी प्रभारी एनडीए अभय सिंह ने बताया कि दुर्घटना करने वाले ई -रिक्शा को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक छात्रा के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel