कुशीनगर : लोक अदालत 14 दिसंबर को लेकर बैठक 

कुशीनगर : लोक अदालत 14 दिसंबर को लेकर बैठक 

कुशीनगर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व मा0 उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर सुशील कुमार शशि की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत अगामी तिथि 14 दिसम्बर दिन शनिवार को दीवानी न्यायालय पडरौना व वाह्य न्यायालय, कसया के प्रांगण में आयोजित की जा रही है।

उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत मेंअधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु मोहम्मद रिजवान अहमद अपर जिला जज, कोर्ट नं०-1/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, कुशीनगर की अध्यक्षता में बुधवार को जजशिप कुशीनगर के समस्त न्यायिक अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।

 उक्त बैठक में मोहम्मद रिजवान अहमद अपर जिला जज, कोर्ट नं०-1/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, कुशीनगर द्वारा विभिन्न न्यायालयों में लम्बित मामलों के निस्तारण हेतु समस्त न्यायिक अधिकारीगण को अधिक से अधिक वाद चिन्हित कर निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया एवं अब तक चिन्हित किये गये वादों व नोटिस तामिला के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किये तथा समस्त न्यायिक अधिकारीगण को चिन्हित किये गये मामलों में दूसरी बार नाेटिस जारी करने एवं नोटिस का व्यक्तिगत तामिला।कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने हेतु निर्देश दिया गया। उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारीगण द्वारा इस लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों को निस्तारित करने का आश्वासन दिया गया।

उक्त बैठक में कविता सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कुशीनगर, विजय कुमार वर्मा, सिविल जज (सी०डि०), पडरौना,/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर, अजीत कुमार मिश्र सिविल जज (जू०डि०) पडरौना, शान्तनु तंवर, न्यायिक मजिस्ट्रेट, पडरौना, सुनन्दन गोयल, सिविल जज (जू०डि०) एफ०टी०सी०, पडरौना, ज्योत्सना नागवंशी, सिविल जज (जू०डि०) एफ०टी०सी०, पडरौना, अंशुमान, अति० सिविल जज (जू०डि०)कसया, शशि किरन, अति० सिविल जज (जू०डि०)कसया, कुशीनगर उपस्थित रहे।

परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन Read More परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel