गोरखपुर : दुल्हा को सात वचन देने वाली दुल्हन प्रेमी संग फरार

ससुराल जाकर भी मोबाइल से दुल्हन करती थी बात, शादी से 11वें दिन फरार 

गोरखपुर : दुल्हा को सात वचन देने वाली दुल्हन प्रेमी संग फरार

कुशीनगर। दुल्हा–दुल्हन के साथ जीने मरने और अग्नि की सात फेरे लगा वचन देने वाली दुल्हन जब दुल्हा को धोखा देकर फरार हो जाय तो समाज कितना ताना मरेगा, ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।

मीडिया स्रोत से मिली जानकारी अनुसार मामले में विवाहिता के पिता ने तहरीर में लिखा है कि शनिवार सुबह बेटी पति के साथ बाइक से तरकुलहा माता मंदिर दर्शन करने के लिए गई थी। दोपहर बाद वापस घर लौटते समय वह जंगल सिकरी बाईपास पर पहुंची, वहां पति ने किसी काम से गाड़ी रोक दी। वहां पहले से खड़ी चारपहिया गाड़ी में सवार युवकों ने बेटी को बैठाकर मोतीराम अड्डा की तरफ फरार हो गए।

तरकुलवा देवी मां की दर्शन करने गई थी जोड़ी, टूट गई

तरकुलहा देवी के दर्शन कर पति के साथ वापस लौट रही विवाहिता को खोराबार के जंगल सीकरी बाईपास के पास से चार पहिया सवार युवक लेकर फरार हो गए। इस मामले में विवाहिता के पिता ने खोराबार थाने में तहरीर दी है। इसके बाद पुलिस विवाहिता की तलाश में जुटी गई।

दुल्हन की मोबाइल फोन दूल्हा को पड़ गया महंगा

खोराबार थाने की पुलिस का कहना है कि युवती की 20 नवंबर को खोराबार इलाके के एक युवक से शादी हुई थी। परिजनों का कहना है कि शादी के बाद ससुराल आकर वह किसी युवक से मोबाइल पर बात करती थी। उसे मना भी किया जाता था। शनिवार को भी वह किसी युवक से बात कर रही थी। तभी एक चार पहिया गाड़ी आई, उसमें बैठकर वह निकल गई।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel