राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव
On
कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि SMC प्रधान सुमन देवी रही साथ ही गाहलियां पंचायत की प्रधान,उप प्रधान,पंचायत प्रतिनिधि और गांव के अन्य गणमान्य व्यक्ति अतिथि के रूप में शामिल हुए और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना से शुरू हुआ। इस दौरान प्रधानाचार्य गुलशन अवस्थी ने वार्षिक रिपोर्ट समस्त उपस्थित मेहमानों और अभिभावकों के सामने पेश की।
उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है तथा समय-समय पर खेलों के क्षेत्र व अन्य गतिविधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाती है। इस मौके पर विद्यालय की पत्रिका स्मृतिका का विमोचन भी हुआ।मंच का संचालन नवनीत वालिया और वीणा देवी ने किया ।इस मौके पर सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार के तौर पर मोमेंटो, शिक्षा से संबंधित सामग्री देकर सम्मानित किया गया, जो पूरे वर्ष की गतिविधियों - वार्षिक परीक्षा परिणाम, खेल क्षेत्र व अन्य समस्त कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पहाड़ी गीत, देशभक्ति गीत, पंजाबी-हरियाणवी नृत्य, पहाड़ी नाटी की साथ ही प्राथमिक विद्यालय गाहलियां के बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुतियां पेश करके उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव डोगरा,विकास चौधरी,भारती, विनोद कुमार,अजय कोटी, पंकज धलोरिया, संजीव कुमार शर्मा,शिल्पा,रजनी शाह, राधा देवी,सोनू बाला, रंजना देवी,मनीषा,निम्मो देवी,मीनाक्षी देवी, हेमलता, संगीता,विक्रम सभी अध्यापकों का योगदान रहा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
52 साल पुरानी एंबेसडर से महाकुंभ पहुंचे बाबा,। कार को दिया मां का दर्जा।
12 Jan 2025 19:02:38
स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराज। संगम नगरी में गंगा धरा पर 13 जनवरी से 26 फरवरी तक विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List