बलरामपुर में बदमाशों ने बड़ी वारदात को दिया अंजाम:चोरी करने गए बदमाशों ने महिला की गला दबाकर की हत्या,लाखों के जेवरात नकदी व रिवाल्वर को लूटा

बलरामपुर में बदमाशों ने बड़ी वारदात को दिया अंजाम:चोरी करने गए बदमाशों ने महिला की गला दबाकर की हत्या,लाखों के जेवरात नकदी व रिवाल्वर को लूटा

ब्यूरो रिपोर्ट बलरामपुर 

बलरामपुर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिस्म बदमाशों द्वारा एक घर में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है साथ ही घर में रह रही 70 वर्षीय महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। बलरामपुर के महाराजगंज तराई के निबोरिया गांव में मंगलवार की रात बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंज़ाम दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीढ़ी के सहारे घर में घुसे बदमाशों ने गृहस्वामी की पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है। साथ ही बदमाशों द्वारा लाखों के जेवरात, नकदी व रिवाल्वर। वही देर रात हुई घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है प्रशासन के लोग मौजूद हैं। 

IMG-20241113-WA0004

घटना बलरामपुर के थाना क्षेत्र महाराजगंज तराई के ग्राम पंचायत सुदर्शनजोत मजरा निबोरिया गांव का है जहां पर बदमाशों ने घटना कौन जान दिया है। गांव निवासी अखिलेश बहादुर सिंह का कहना है कि मंगलवार की रात अज्ञात बदमाश सीढ़ी के सहारे घर के भीतर दाखिल हुए। अंदर पहुंचकर बदमाशों ने पहले घर के अन्य कमरों को बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद जिस कमरे में उसकी मां 70 वर्षीय सरोज सिंह सो रही थी, उसमें बदमाश दाखिल हो गये और वहां पर सरोज सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके साथ ही आलमारी तोड़कर करीब सात लाख के जेवरात, तीन लाख रुपए की नकदी व रिवाल्वर की चोरी की है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत Read More सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत

IMG-20241113-WA0003

शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला Read More शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला

वही मामले पर मृतक महिला के पति दशरथ सिंह का कहना है कि जब उनकी करीब 1 बजे नींद खुली तब उन्हें इसकी जानकारी हुई। कमरा बाहर से बंद था। किसी तरह से उन्होंने दरवाजा खोला। अन्य परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। एसपी विकास कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी Read More किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी

 

वही मामले पर जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक महिला के शव को पुलिस में कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। मौके पर पुलिस की रात से ही मौजूदगी है ।छानबीन की जा रही है जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel