सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से गांव में मातम

सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से गांव में मातम

सांडी/हरदोई- बिलग्राम थाना क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे पर सड़क हादसे में सांडी थाना क्षेत्र के एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से पूरे गांव मेंसन्नाटा पसरा हुआ है गुरुवार को मां पुत्री और पुत्र का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया .पूरे गांव में गम का माहौल बना हुआ है सांडी थाना क्षेत्र के गुर्रा गांव निवासी रेशमा अपने पति बालेश्वर 1 वर्षीय पुत्र प्रियांशु 2 वर्षीय पुत्री बान्तिका के साथ सीएनजीऑटो पर सवार होकर मल्लवा कोतवाली के एक गांव में अपनी रिश्तेदारी जा रहे थे इस सीएनजी ऑटो पर करीब 15 लोगसवार थे। 
 
इसी बीच बिलग्राम कोतवाली के रोशनपुर गांव के पास सीएनजी ऑटो और डीसीएम की जोरदार भिडन्त हो गई टक्कर इतनी जोरदार थी जिसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई जिसमें रेशमा उनकी एक पुत्री और पुत्र की भी मौत हो गई वहीं पति बालेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया गुरुवार को तीनों शबो का एक साथ अरवल थाना क्षेत्र के कुसुमखोर घाट के किनारेअंतिम संस्कार किया गया एक साथ हुई हुई मां पुत्री और पुत्र की मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार। उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी        आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट,  विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।