दबंगों ने महिला पंचायत सहायक के साथ की अभद्रता

महिला ग्राम पंचायत सहायक के साथ कुछ दबंगों ने की अप्रिय हरकतें बीडीओ से मिलकर सौपा गया ज्ञापन कार्यवाही की मांग की।

दबंगों ने महिला पंचायत सहायक के साथ की अभद्रता

निघासन-खीरी विकास खंड निघासन के ग्राम पंचायत    ग्रंट नम्बर 12 में फूलन देवी जो कि पंचायत सहायक के पद पर कार्यरत है बीते 31अक्टूबर को छुट्टी के दिन भी सरकारी आदेशानुसार ग्राम पंचायत में फैमिली आईडी बना रही थी उस समय हरीशचंद्र, रामकिशुन, अनुज कुमार, मंजीत कुछ अन्य साथियों के साथ आये व कहने लगे कि मेरी फैमिली आईडी बनाओ जिस पर फूलन देवी ने कहां की जब तुम्हारे नाम राशनकार्ड बना है तो फैमिली आईडी नही बन पाएगी इस पर दबंग आग बबूला हो गये और पंचायत सहायक फूलन देवी के साथ अभद्रता करने लगे उस दिन मामला शांत हो गया लेकिन अगले दिन शाम को करीब सात बजे अपने घर के पास लगे नल से पानी लेने गयी थी तभी दबंग पहले से ही घात लगाये बैठे थे।
 
फूलन देवी को जबरन पकड़कर खीचने लगे जिस पर पीड़िता रोने लगी और शोर मचाने लगी शोर सुनकर पिता व भाई प्रमोद कुमार पहुंचे तभी जिस पर उक्त दबंगो के द्वारा फूलन देवी को व उसके पिता व भाई को लात घूसों से मारा पीटा जिससे पंचायत सहायक को काफी अंदरूनी चोटे आयी है और मारपीट करने के उपरांत धमकी दी कि अगर कही शिकायत की तो अगली बार तुम्हारे साथ ऐसा कृत्य करेंगे कि कहीं मुँह दिखाने लायक नही रहोगी जिस कारण फूलन देवी काफी डरी एवं सहमी हुई है इस सम्बंध में पंचायत सहायक एकता वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से इस सम्बंध में एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी जयेश कुमार सिंह को सौपा गया और पंचायत सहायक ने अपने साथ घटित घटना से अवगत कराया तथा इस सम्बंध में संज्ञान में लेकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया इस दौरान तहसील के समस्त पंचायत सहायक उपस्थित रहे इस सम्बंध में एक तहरीर थाना फूलबेहड़ में दिया गया था जिसको लेकर मुकदमा पंजीकृत कर लिए गया है।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel