सड़क हादसे में बेहद गंभीर रूप से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत

सड़क हादसे में बेहद गंभीर रूप से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत

अम्बेडकरनगर- सड़क हादसे में बेहद गम्भीर रूप से घायल हुए युवक मिथिलेश निवासी तिलकटण्डा की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बीती रात में ही मौत हो गयी। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए पुलिस शव को कब्जे में लेने शुक्रवार की सुबह मृतक के घर पहुंँची।पोस्टमार्टम एवं अन्य विधिक कार्रवाई कराए बगैर मृतक के शव को उसके परिजन वापस घर ले आए थे।जहांँगीरगंज थाना क्षेत्र के ककरापार गांँव के निकट स्थित शिव मंदिर के पास गुरुवार की शाम 7:30 बजे टीवीएस राइडर एवं स्प्लेंडर बाइक की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में मिथिलेश गंभीर रूप से घायल हो गया था बेहद नाजुक हालत में उसे स्वास्थ्य केंद्र जहांँगीरगंज से जिला अस्पताल इलाज के लिए रेफर किया गया था।
 
सड़क दुर्घटना में सुतहरपारा गांँव निवासी रितेश एवं उसके साथ रहा उसके गांँव का ही कुणाल नाम का युवक भी घायल हुआ था।रितेश अपनी टीवीएस राइडर से आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया क्षेत्र में रिश्तेदार के घर जा रहा था।राइडर पर कुणाल भी सवार था।वही दूसरी बाइक स्प्लेंडर से मिथिलेश पदमपुर बाजार से वापस घर लौट रहा था इसी बीच जहांँगीरगंज राजेसुल्तानपुर मुख्य मार्ग के बीच ककरापार गांँव के सामने तेज रफ्तार रही दोनों बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी।पुलिस को सूचित कर स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को स्वास्थ्य केंद्र जहांँगीरगंज भर्ती कराया गया जहांँ से तीनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।सूचना के बाद पहुंँची पुलिस ने मामले की छानबीन कर अन्य कार्रवाई में जुट गयी थी।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।