कुशीनगर : मूर्ति विसर्जन को लेकर पडरौना नगरपालिका की तैयारी शुरू
कुशीनगर। नगर की पूर्वी सीमा पर झरही नदी के तट पर स्थित खिरकिया घाट पर विजयादशमी की शाम से देर रात तक होने वाले श्री दुर्गा माता मूर्ति विसर्जन को लेकर नगरपालिका प्रशासन ने अभी से कमर कस ली है। नगरपालिका परिषद पडरौना अध्यक्ष विनय जायसवाल के नेतृत्व व निर्देशन में नपा टीम द्वारा सफाई, प्रकाश, पेयजल व्यवस्था, सहित मेडिकल व्यवस्था सुदृढ़ रखते हुए मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम की तैयारी का कार्य देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान सुरक्षा की स्थिति मजबूत बनाये रखने हेतु उन्होंने प्रशासनिक अमले से भी बातचीत की।
इस दौरान उनके साथ अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल के अलावा कोतवाली प्रभारी आशुतोष सिंह ईओ सन्तराम सरोज, सफाई निरीक्षक रियाजुद्दीन, स्टोर लिपिक महेंद्र चौधरी, सफाई नायक अनिल कुमार, अरुण सिंह, घनश्याम यादव, अब्दुल लतीफ, बृजेश शर्मा, गौरव रौनियार, राजेश जायसवाल के अलावा नपा के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

Comment List