कुशीनगर : विशाल भारद्वाज बने नए जिलाधिकारी
उमेश मिश्रा का मुजफ्फरनगर हुआ स्थानांतरण
ब्यूरो रिपोर्ट – प्रमोद रौनियार
कुशीनगर जिले के नए जिलाधिकारी के रूप में विशाल भारद्वाज की तैनाती की गई है। बिहार के भोजपुर जिले के निवासी विशाल भारद्वाज 1997 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं और 2013 में उन्हें पीसीएस से आईएएस में प्रमोशन मिला था। उनके करियर की शुरुआत देहरादून में हुई थी, इसके बाद उन्होंने लखनऊ, रायबरेली और 12 सितंबर 2020 को सीतापुर में अपनी तैनाती की। मार्च 2022 में आजमगढ़ में तैनात रहे विशाल भारद्वाज को अब कुशीनगर जिले की कमान सौंपी गई है।
लोगो ने किया पूर्व डीएम उमेश मिश्रा की सराहना
पूर्व जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को मुजफ्फरनगर का जिलाधिकारी बनाया गया है। उनके कार्यकाल के दौरान कुशीनगर जिले ने विकास और राजस्व योजनाओं में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। उमेश मिश्रा को उनके कड़े तेवर और फरियादियों से मिलने वाले सरल स्वभाव के लिए लोगों ने काफी सराहा।
नए डीएम पर बदलाव की जताई जा रही भरोसा
Read More Haryana: हरियाणा में लाइनमैन 27 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई डीएम उमेश मिश्रा ने सभी अधिकारियों और कर्मियों को बधाई दी और कहा कि जिले को विकास और राजस्व योजनाओं में बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है। अब कुशीनगर में विशाल भारद्वाज की तैनाती से जिले की प्रशासनिक कार्यों में नए बदलाव और विकास की उम्मीद जताई जा रही है।

Comment List