मुख्य सड़क पर लटक रहा टूटा डाली, कभी भी हो सकता है खतरा

टूटी लटकी डाली गिरने से हो चुकी हैं एक युवक की मौत

मुख्य सड़क पर लटक रहा टूटा डाली, कभी भी हो सकता है खतरा

कुशीनगर। जिले के पडरौना–जटहां मार्ग के किन्नरपट्टी चौराहा से महज सौ मीटर उत्तर कुड़वा झरही के मध्य मुख्य सड़क पर बबूल की डाली टूटकर दूसरे डाली पर लटक रहा है जो कभी भी रहगीरो के जान पर आफत बन  सकता हैं। उक्त के संदर्भ में वन दरोगा से पूछने पर बताया की उक्त बबूल का टूटा डाली मेरे संज्ञान में हैं, आज या गुरुवार तक मजदूर लगवाकर निश्चित हटवा दिया जाएगा।
 
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों ऐसे ही जटहां बाजार निवासी युवक मुकुल अपने विद्यालय प्रबंधक को लेकर स्कूटी से पडरौना जा रहा था कि अचानक एक टूटी डाली सिर पर गिर गई, असंतुलित होकर युवक को गिरते ही पीछे से सीमेंट लेकर जा रही ट्रैक्टर ने रौद दिया, मौके पर युवक की मौत हो गई। ऐसे ही घटना को देखकर डरे सहमे लटकी डाली के नीचे से राहगीर गुजर रहे हैं।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

PM मोदी ने फ्रांस में ऐतिहासिक कब्रिस्तान पहुँच कर प्रथम विश्व युद्ध के बलिदालनी भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि PM मोदी ने फ्रांस में ऐतिहासिक कब्रिस्तान पहुँच कर प्रथम विश्व युद्ध के बलिदालनी भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
  Indian Soldiers - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  (Prime Minister Narendra Modi ) ने बुधवार को फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल

Online Channel