गांवो में तैनात सफाई सेवकों से सेवा ले रहे अधिकारी, भाड़ में जाए गांव की सफाई
– परेशान हैं पंचायत के ग्राम प्रधान, अपनी मुसीबत किसे सुनाएं ?
On
कुशीनगर। प्रदेश सरकार के निदेशक पंचायती राज के नवीनतम शासनादेश को कुशीनगर के तीन विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी खुद ठेंगा दिखा रहे हैं। जिले के विभिन्न गांवों में तैनात सफाई कर्मचारियों से अभी भी अपने कार्यालय में काम करा रहे हैं। सफाई कर्मचारियों की कमी के कारण गांवों में सफाई कार्य प्रभावित हो रहा है। ग्राम प्रधान परेशान हैं कि अपनी परेशानी किसे कहें।
निदेशक पंचायती राज को यह जानकारी मिली थी कि गांवों में तैनात सफाई कर्मचारियों को जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यालयों में बुला कर काम लिया जा रहा है। सफाई कर्मचारियों की कमी से गांवों की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इसको लेकर ग्राम प्रधान परेशान हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए निदेशक पंचायती राज जुलाई माह के 10 तारीख को पत्र जारी किया। जिलाधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी को संबोधित करते हुए कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जो सफाई कर्मचारी जिस गांव में तैनात हैं उसे तत्काल तैनाती स्थल पर भेजा जाए।
निदेशक पंचायती राज के पत्र का जिले के उन अधिकारियों के सेहत पर किंचित मात्र भी असर नहीं हुआ। इस जिले के तीन विभागों में 10 सफाई कर्मचारी काम कर रहे हैं।जो जिले के विभिन्न ब्लाक के गांवों में तैनात हैं। जिन्हें जिले के विभागों में जिम्मेदार काम ले रहे हैं। स्थिति यह है कि सीडीओ कार्यालय का एक बाबू अपने पास दो सफाई कर्मचारी रखा है। इसमें एक उनकी गाड़ी चलाता है और दूसरा व्यक्तिगत कार्य करता है।
विशुनपुरा ब्लॉक में कंप्यूटर बाबू का काम देखता हैं, ऐसे जनपद में जांच का विषय है, कौन सफाई कर्मी क्या कर रहा हैं, खुद की जगह दो से तीन सौ रुपया में देकर दूसरे से मजदूरी करवा रहा है। निदेशक पंचायती राज का सीधे गांव से जुड़ा महत्वपूर्ण पत्र कुशीनगर के जिम्मेदार अधिकारियों की आलमारी में धूल फांक रहा है। और सफाई कर्मचारियों की कमी का खामियाजा ग्राम प्रधान भुगत रहे हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
18 Mar 2025 14:10:45
जम्मू: गृह मंत्रालय (एमएचए) ने जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू को हथियार लाइसेंस घोटाले के सिलसिले में तीन भारतीय...
अंतर्राष्ट्रीय
18 Mar 2025 16:26:31
LUCKNOW जो संगीता कुरियाल (पत्नी मनोज कुरियाल, कर्मचारी POCT SERVICES) के नाम पर रजिस्टर्ड है पर उसका सञ्चालन कुख्यात शातिर...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List