चौपहिया वाहन ने साइकिल सवार को रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत 

चौपहिया वाहन ने साइकिल सवार को रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत 

लालगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के लखनऊ रोड पर बड़े नहर पुलिया साईं ढाबा के निकट बृहस्पतिवार की दोपहर को तेज रफ्तार बेकाबू चौपहिया वाहन ने साइकिल सवार युवक को रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने कार्रवाई का भरोसा देकर ग्रामीणों को शांत कराया। दाऊदपुर रामनगर निवासी राममनोहर लोधी (45) पुत्र रामखेलावन साइकिल से किसी कार्य को लेकर बड़े नहर पुलिया के निकट आया था। तभी बछरांवा ओर जा रहे तेज रफ्तार चौपहिया वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
 
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बाद वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम नवदीप शुक्ला, सीओ अनिल कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने मृतक के परिवारीजनों को कार्रवाई का भरोसा दिया। प्रशासन ने वहां मौजूद ग्रामीणों को किसी तरह समझा बुझाकर रोड से हटवाया तब जाकर आवागमन बहाल हो सका। पुलिस ने जरूरी लिखापढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी किरन, बेटे अर्जुन, भीम, नकुल व बेटी गीता करो रो कर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पंचायतनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात। गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात।
गुजरात के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुजरात पवेलियन में 400 बेड की डॉरमेट्री का किया...

अंतर्राष्ट्रीय

गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स -  हाल ही में ब्राजील के मिनास गेरैस में एक ऐतिहासिक घटना घटी, जब भारतीय...

Online Channel