अयोध्या के संत समाज का अखिलेश यादव पर करारा प्रहार सपा सरकार के अयोध्या कार्य की मांग लिया लिस्ट

अयोध्या के संत समाज का अखिलेश यादव पर करारा प्रहार सपा सरकार के अयोध्या कार्य की मांग लिया लिस्ट

स्वतंत्र प्रभात विशेष संवाददाता अयोध्या 
 
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव  के द्वारा ट्वीट पोस्ट कर अयोध्या के विकाश पर प्रश्न  मिथ्या आरोप है जिसे जनता सिरे से स्वयं खारिज कर देगी और अखिलेश यादव  हमारे पूर्व मुख्यमंत्री हैं बड़े सम्मान के साथ उनसे निवेदन करता हूं कि ट्वीट और फेसबुक पर पोस्ट करने से विकास और इंसाफ नहीं होता आपको जमीन से जुड़ना पड़ेगा अयोध्या की धरती पर आइये,और अयोध्या का चौतरफा विकास देखिए किस प्रकार से अयोध्या जगमगा रही है  भव्य अयोध्या नव्य अयोध्या ये अभूत  है अपने आप मे और प्रश्न तो यह होना चाहिए की 2012 में सपा की सरकार बनी और 2017 तक अखिलेश मुख्यमंत्री रहे मैं दिवाकराचार्य महाराज  अखिलेश यादव से एक सवाल पूछता हूं
 
कि अयोध्या के लिए क्या काम किया था एक लिस्ट जारी कर दीजिए और बात दीजिये अयोध्या की जनता को आज  अयोध्या के विकाश पर सवाल उठ रहे है किंतु लता मंगेशकर चौक पर अयोध्या का एक प्रमुख गेट बनाया गया था जिसमे लगभाग 64 लाख रुपये आये थे जिसमे से सिर्फ सात आठ लाख रुपए ही लगाए गए थे,जिसका प्रमाण स्वयं अयोध्या की जनता है अगर उसकी सही से जांच हुई होती तो एक बड़ा मामला घोटाले का सामने निकल कर आयेगा,अगर अखिलेश एक अच्छे नेता है तो सवाल अपने पार्टी के नेता कार्यकर्ता से भी पूछ लिया करिए
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel