नगर की समस्याओं के निदान कों लेकर बोर्ड की एक बैठक मंगलवार को हुई संपन्न
On
महराजगंज/रायबरेली: टाउन एरिया महराजगंज के सभागार में विकास कों अमलीजामा पहनाने एवं नगर की समस्याओं के निदान कों लेकर बोर्ड की एक बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। इस दौरान दुकानों की नीलामी, पेयजल आपूर्ति सहित पंद्रहवें वित्त से कार्य योजना पर गहन मंथन के बाद तैयार की गयी, जिस पर सभी सभासदों ने स्वीकृत की मोहर लगा दी।
आपको बता दें कि, मंगलवार (9 जुलाई 2024) कों चेयरमैन सरला साहू की अध्यक्षता में आहूत बोर्ड की बैठक में कस्बे में बारिश से जलभराव ना होने के सख्त निर्देश दिए गए। इसके अलावा आर्यनगर सभासद जमुना पासवान ने पूरे सुखई स्थित मेला मैदान पर बनी दुकानों की नीलामी कराए जाने व रोड से आश्रम स्थल तक इंटरलाकिंग निर्माण का प्रस्ताव रखा, जिस पर अध्यक्षा सरला साहू के द्वारा दुकानो का नामकरण बाबा श्री मौनीदास मार्केट रखने पर सभी सभासदों नें सहमति जताई।
सरला साहू द्वारा ईओ अपर्णा मिश्रा कों जुलाई माह में ही मुनादी व गजट करवा कर पारदर्शी तरीके से नीलामी कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा पेयजल के लिए विस्तारित क्षेत्रों में पाईप लाईन बिछाने का प्रस्ताव भी ध्वनि मत से सभासदों द्वारा पास हुआ। वहीं कर निर्धारण में शासन की मंशा कों देख स्वकर प्रणाली लागू करने, खुली नालियों पर पत्थर, डेड बाडी फ्रीज़र, सोलर एलईडी सहित गृहकर में ब्याज माफी लागू किए जाने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। बोर्ड बैठक के पूर्व सभागार कक्ष का सौंदर्यीकरण किए जाने पर नगर अध्यक्षा सरला साहू द्वारा फीता काट उदघाटन भी किया गया।
बैठक के उपरांत चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू नें हर्ष व्यक्त कर कहा कि दुकानों की पारदर्शी नीलामी से विकास में बाधा पहुंचाने एवं जनता कों गुमराह कर राजनैतिक रोटी सेंकने वाले बेनकाब हो जाएंगे। इस दौरान ईओ अपर्णा मिश्रा, धर्मेंद्र वर्मा, रामकुमार यादव, ऊषा त्रिपाठी, नुरुल हसन, जमुना पासवान, विनीत वैश्य, आफ़रीन बानो, राजकुमारी, रामकुमारी, मो0 मुश्ताक सहित लिपिक राम चंद्र, जमुना प्रसाद, भारत लाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
05 Jul 2025 22:22:20
स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराज। भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण गवई ने शुक्रवार को कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति में कोई...
अंतर्राष्ट्रीय
22 Jun 2025 21:45:48
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के लखनऊ कोर्ट ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक महिला को दो लोगों...
Online Channel
खबरें
राज्य

Comment List