बिधुत विभाग के उदासीनता का दंश झेलने को मजबूर हैं स्थानीय लोग

18 दिनों से अंधेरे में सीमावर्ती गांव को लेकर दिखा जनता में आक्रोश

बिधुत विभाग के उदासीनता का दंश झेलने को मजबूर हैं स्थानीय लोग

इससे पहले भी बत्ती न होने को लेकर कर्मी के द्वारा 3 हजार की मांग का ऑडियो हुआ था वायरल

विशेष संवाददाता मसूद अनवर की रिपोर्ट 

बलरामपुर

सरकार जहां भ्रष्टाचार पर पूर्ण अंकुश लगाने की बात करती है और तमाम दावे यही होते की भ्र्ष्टाचार पर अंकुश लग चुका है और उनपर लगातार कार्यवाही की जा रही ।जबकि जिम्मेदारों के मौन स्वीकृति से क्षेत्र में अवैध वसूली का खेल लगातार हो रहा है की जानकारी सूत्रों से मिल रही है। जबकि बिना जिम्मेदारों के सहमति व स्वीकृति के ऐसा संभव नहीं है। आलम यह है कि जरवा क्षेत्र में 18 दिन से लाइट न होने की बात सामने आ रही है फिर भी जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है ।आपको बता दे कि इससे पहले भी ऐसी घटनाएं इस क्षेत्र में हो चुकी है फिर भी स्थानीय जिम्मेदार कुम्भकर्णी नींद सोए हुए हैं और उन्हें विद्युत होने न होने की कोई चिंता नहीं है यहां तक कि अक्सर विधुत बिभाग के लोगो का सीयूजी बन्द य फिर बिजी मिलता है । आपको बता दे कि अंतरराष्ट्रीय सीमा होने के साथ-साथ यह क्षेत्र जंगलों से घिरा हुआ है और जंगली जानवर भी आसपास रहते हैं। लाइट की सप्लाई न आने से बड़ा खतरा बना हुआ है फिर भी यहां के विद्युत विभाग के अधिकारी अनजान बने हुए हैं । 

जी हम बात करते हैं तुलसीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत जरवा कोयलावास सीमा क्षेत्र के सटे हुए कई गांम सभाओ की जहां पर लाइट न होने से काफी समस्या उतपन्न हुई है गांव वाले बताते हैं कि यहां पर बिजली अक्सर फाल्ट होने से बिजली नहीं मिलती है जिसका कारण है कहीं ट्रांसफार्मर खराब है तो कहीं के पोल टूटे हुए हैं तो कहीं लाइन के तार टूटे है।जिसके सही करने को लेकर स्थानीय स्तर पर कर्मी बिना पैसे लिए कोई काम नही करते की जानकारी मिल रही और पैसे न देने पर काम नही होगा कि बात होती है। अभी कुछ दिन पहले विद्युत विभाग के अवैध वसूली का ऑडियो वायरल हुआ था जिसकी खबर प्रमुखता से स्वतन्त्र प्रभात प्रकाशन में प्रकाशित की गई थी जिसमें विद्युत कर्मी द्वारा ₹3000 की मांग करते हुए देखा गया था जिसका ऑडियो वायरल होने पर विद्युत विभाग के एक अधिकारी ने कहा यह हमारा कर्मचारी ही नहीं है। लेकिन यहां सवाल यह उठता है कि जब कर्मचारी नहीं है तो वर्षों से उसे क्षेत्र में काम कैसे कर रहा हैं।

सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार Read More सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार

 इसी क्रम में बात करते हैं दूसरे घटना कि इसमें आंधी और बारिश के चलते विद्युत सप्लाई कई गांव में खराब होने की जानकारी मिल रही है।

शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला Read More शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला

आप को बता दे की विद्युत उपकेंद्र तुलसीपुर के अंतर्गत जरवा कोइलाबास अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के गावो में पिछले 18 दिनों से विद्युत आपूर्ति न होने से स्थानीय लोगो मे आक्रोश देखने को मिल रहा है जिसके कारण से ग्राम प्रधान शकीला ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी बलरामपुर को भेजा है। 18 दिनों से अंधेरे में सीमावर्ती गांव को लेकर दिखा जनता में आक्रोशअपने शिकायती प्रार्थना पत्र में ग्राम प्रधान शकीला ने कहा है कि पिछले 18 दिनों से विद्युत आपूर्ति नही हो रही है जिसके चलते लोग अंधेरों में जीवन यापन करने पर मजबूर हैं क्षेत्र के सगरापुर में तीन विद्युत पोल टूटा हुआ है, टड़वा में ट्रांसफार्मर तकनीकी खराबी है, रानी पोखर में केबिल साट् हो जाने के कारण से 18 दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप है क्षेत्र में अंधेरा होने के कारण से लोगों को जंगली जानवरों से खतरा बनी रहती है। इतना ही नहीं बल्कि तेंदुआ एक बकरी व दो कुत्तों को निवाला बना चुका है जिससे ग्रामीण व क्षेत्रवासी काफी दहशत में है ।

किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी Read More किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी

इस संबंध में एसडीओ तुलसीपुर राजेंद्र सिंह ने बताया कि मैं अभी नया आया हूं सूचना मिली है मौका जांच करा कर अतिशीघ्र विद्युत आपूर्ति करदिया जाएगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel