आगामी पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
आपसी सौहार्द के साथ मनाएं मोहर्रम का त्योहार- क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश त्रिपाठी
(रिपोर्ट- मनोज पाण्डेय)
महराजगंज। परसामलिक थाना परिसर में मंगलवार को उपजिलाधिकारी नौतनवां नन्द प्रकाश मौर्य एवं क्षेत्राधिकारी नौतनवां जयप्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आगामी पर्व मोहर्रम के मद्देनजर सभी धर्म गुरुओं व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान आगामी पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनाने की सभी से अपील की गई।
इस दौरान उपजिलाधिकारी नौतनवां नंद प्रकाश मौर्य ने आगामी त्यौहार के दौरान कानून व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने के लिए लोगों से अपील किए। क्षेत्राधिकारी नौतनवां जय प्रकाश त्रिपाठी ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि आप सभी आगामी त्योहारों को आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाएं। आगामी पर्व में यदि किसी के द्वारा सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो पुलिस उनके साथ सख्ती से पेश आएगी ऐसे में अगर त्योहार में कोई भी अराजकता फैलाने की कोशिश करे तो इसकी सुचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि त्योहारों में खलल डालने वालों को बख्शानहीं जायेगा ऐसे में आप सभी आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए प्रशासन का सहयोग करें।
इस दौरान थानाध्यक्ष उमेश कुमार, उपनिरीक्षक दिलीप कुमार, अभिषेक गुप्ता, आदर्श सिंह ग्राम प्रधान अनील कुमार यादव, मोहन पासवान, अमरनाथ यादव, अहमद, कांग्रेस यादव तथा क्षेत्रीय मजहर अली, नुरूलहोदा, असगर अली, आबिद अली समेत अन्य संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

खबरें
राज्य

Comment List