1 जुलाई से दिल्ली के स्कूल गेस्ट टीचर ऑन ड्यूटी ,

1 जुलाई से दिल्ली के स्कूल गेस्ट टीचर ऑन ड्यूटी ,

स्वतंत्र  प्रभात। एसडी सेठी। राजधानी दिल्ली के  22000 सरकारी स्कूल गेस्ट टीचरो को 1 जुलाई से स्कूलों में रीजोॅइनिंग संबंधी आदेश जारी कर दिए है। इससे गेस्ट टीचरों को राहत मिली है। बता दे कि 10 मई से लेकर जून को गर्मिय   की छुट्टियों के ऐलान के साथ ही शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली सरकार के स्कूल,सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल,और अपने अधिकार में लिए गए स्कूलों के करीब 22000 गेस्ट टीचर्स को दोबारा से स्कूल जोई-निगम का अधिकार मिल गया है। 

आदेश के मुताबिक अगर गेस्ट टीचर्स 3 दिन वर्किग दिन  के अंदर रिपोर्ट नहीं करता है,तो यह माना जाएगा कि उसे नौकरी करने में दिलचस्पी नहीं है। फिर उनके स्थान पर दूसरी व्यवस्था की जाएगी।   दूसरे रीजन ईटिंग आदेश के मुताबिक यह भी साफ किया गया है कि उन गेस्ट टीचर्स के लिए यह लागू नहीं होगा,जो गलत व्यवहार, स्कूल हेड की इजाजत के बिना एक्सेप्ट रहने,खराब परफार्मग की वजह से हटा दिए  गए हो या जिसने व्यक्तिगत कारणों की वजह से इस्तीफा दे दिया था।

इसके अलावा जिन गेस्ट टीचर्स को परमानेंट टीचर्स आने की वजह से अलग कर दिया था, उन्हें फिर भी जाॅईनिंग दी जाएगी। इस बावत  ऑल इंडिया गेस्ट टीचर एसोसिएशन ने एक बार फिर मांग की है कि गेस्ट टीचर्स को रेगुलर किया जाए। जब तक परमानेंट नहीं होता ,तब तक किसी को नौकरी से ना निकाला जाए। इसके अलावा गेस्ट टीचर्स की तनख्वाह बढाई जाए। हर महीने एक आकस्मिक अवकाश का प्रावधान हो और किसी भी त्योहार  या सरकारी छुट्टी पर सैलरी ना काटी जाए। मेडिकल सुविधाए भी मुहैया कराई जाए। 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel