रेलबाजार पुलिस ने पकड़ा बाइक चोरी का बड़ा गिरोह 

तीन लोग गिरफ्तार 10 बाइक और एक स्कूटी बरामद, अन्य लोगों के भी इसमें शामिल होने की संभावना, पुलिस जांच में जुटी।

रेलबाजार पुलिस ने पकड़ा बाइक चोरी का बड़ा गिरोह 

कानपुर। रेल बाजार पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय बाइक चोरी गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इनके कब्जे से दस बाइक और एक स्कूटी बरामद की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक पुलिस आयुक्त अंजली विश्वकर्मा ने बताया कि रेल बाजार थाना क्षेत्र में कल रात को चैकिंग करते हुए हमारे एक सिपाही ने एक संदिग्ध बाइकर्स को पकड़ा तो पता चला कि वह बाइक चोरी की है  इसमें और अधिक शक हुआ कि यह एक बहुत बड़ा गैंग हो सकता है। धीरे -2 पूछताछ करके तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। जो बहुत बड़ा  बाइक स्कूटी चोरी का गिरोह है। 
 
सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि ये लोग बाइक और स्कूटी चोरी कर के बेचते हैं कटवाते हैं। इनमें से प्रमुख अभियुक्त है रोहित सिंह वह प्रमुख चोर है जो चोरी करता हैं और अजय और आकाश इसके साथ लगें है जो बाइक को बेचते हैं या कटवाते हैं। इसमें रेल बजार टीम ने काफी अच्छा काम किया है। इन लोगों ने ग्यारह व्हीकल पकड़े हैं। इनमें 10 बाइक हैं और एक स्कूटी है ।
IMG_20240629_142453
इसको कंपाउंड पूरे कानपुर क्षेत्र में  किया गया है । रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 4 के पास रेलवे का पुराना कंपाउंड है जो आइशोलेटिड है वहां पर व्हीकल बरामद किये हैं। ये यहां पर वाहनों को बेचने के लिये यहां रखते थे। टीम के काफी सराहनीय कार्य किया है। मुकदमा 117 रेल बाजार थाने में लिखा जा चुका सारे गैंग के पीछे हम पड़े हुए हैं जो खबर देता था जो उठाता था और जहां पर गाड़ियां गई हैं  बिकने के लिये और कटने के लिये हम सारे गैंग के पीछे पड़े है।अजय आई आई टी में काम करता है। वाकी का हम पता कर रहे है।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel