लंबे समय से चौकी में जमे प्रभारी भेजे गए पुलिस लाइन 9 थानेदार का कार्यक्षेत्र बदला

लंबे समय से चौकी में जमे प्रभारी भेजे गए पुलिस लाइन 9 थानेदार का कार्यक्षेत्र बदला

 कौशाम्बी।


गुरुवार सुबह चौकी प्रभारी व थानेदार के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। ज्यादातर चौकी प्रभारी लाइन् हाजिर कर दिए गए तो कई के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। कुर्सी गंवाने वालो में संदीपन घाट थाना प्रभारी भुवनेश चौबे एकमात्र थानेदार है। जबकि लंबे समय से एसओजी प्रभारी का चार्ज सभाल रहे हैं। सब इंस्पेक्टर को थाना संदीपन घाट की कमान दी गई है।

कौशाम्बी में नवागत जिलाधिकारी मधुसूदन मुलगी को चार्ज लिए 12 घंटे का समय भी नहीं हुआ और जिले में तबादला एक्स्प्रेस चल पड़ी है। SP बृजेश कुमार श्रीवास्तव के आदेश कक्षा से जारी लिस्ट में जिले के 14 स्थान में 9 थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र को बदला गया है। जबकि एक ही कुर्सी छीन ली गई है। जबकि 26 चौकी प्रभारियों में 10 को पुलिस लाइन व बाकी का कार्यक्षेत्र बदल दिया गया है। 

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

पुलिस ऑफिस जारी लिस्ट में महिला निरीक्षक उर्मिला सिंह को कौशाम्बी थाना इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार राम को मोहब्बतपुर पइंसा, महिला SI नीलम राघव को महिला थाना, सब इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया को एसओजी प्रभारी,सब इंस्पेक्टर जगदीश कुमार को चरवा, सब इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह को पश्चिम शरीरा, सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह को कड़ाधाम, सब इंस्पेक्टर बलराम सिंह को पिपरी, सब इंस्पेक्टर सिद्धार्थ सिंह को संदीपन घाट का प्रभारी थानेदार बनाया गया है। 

15 लाख की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का जिपं सदस्य ने किया लोकार्पण Read More 15 लाख की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का जिपं सदस्य ने किया लोकार्पण

10 चौकी चार्ज तो पुलिस लाइन भेजा गया

सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए  Read More सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए 

वही सब इंस्पेक्टर भुवनेश चौबे को थाना प्रभारी के पद से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है। जिले की 26 चौकी प्रभारियों में 10 चौकी इंचार्ज को पुलिस लाइन भेजा गया। इसके अलावा 16 इंचार्ज चौकी का कार्यक्षेत्र बदल दिया गया है। जिसमें सदर थाना Kकार्यक्षेत्र में आने वाल 7 चौकियों में 4 को पैदल कर दिया गया है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel