आगामी 17 जून को बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा - जिलाधिकारी
On
बस्ती । बस्ती जिले के जिला अधिकारी आगामी 17 जून को बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा। इस दिन नमाज अदा करने के बाद कुर्बानी दी जाएगी। जिलाधिकारी अंद्रा वामसी तथा पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में भाईचारा के साथ त्यौहार मनाने की अपील किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला शांति समिति की बैठक में दोनों अधिकारियों ने बस्ती जिले की परंपराओं की याद दिलाते हुए लोगों को एक साथ मिलजुल कर त्यौहार मनाने की अपील किया है।
जिलाधिकारी ने लोगों से अपील किया कि खुले में कुर्बानी ना करें। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने तथा किसी प्रकार की छोटी से छोटी सूचना भी स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध कराने की अपील किया है। उन्होने कहा कि नमाज के लिए निर्धारित स्थान पर ही नमाज अदा करें, नमाज स्थल के आस-पास बेतरतीब वाहन न खड़ा करें तथा प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी ना करें। साथ ही साथ अपशिष्ट पदार्थो को निर्धारित स्थल पर दफन करें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बस्ती जनपद में परंपरागत ढंग से भाईचारा के साथ त्यौहार मनाए जाने की स्वस्थ परंपरा रही है। उन्होने कहा कि शांति समिति की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी स्थानीय लोगों को भी उपलब्ध कराएं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को हमेशा अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।
बैठक का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक ओ.पी. सिंह ने किया। इसमें सीडीओ जयदेव सीएस, एडीएम कमलेश चंद्र, सीएमओ डा. आर.एस. दुबे, ज्वाइंट मजिस्टेªट शाहिद अहमद, उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक, एआरटीओ पंकज कुमार, जिलापूर्ति अधिकारी भानुभाष्कर, क्षेत्राधिकारी पुलिस, स्काउट के कुलदीप सिंह एवं समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
25 Apr 2025 15:28:53
स्वतंत्र प्रभात कोरांव,प्रयागराज। बीते 2 दिन पूर्व जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष भारतीयों की हत्या से आज समूचा क्षेत्र...
अंतर्राष्ट्रीय
22 Apr 2025 14:18:30
ईसाइयों के जगतगुरु पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत का राष्ट्रिय ध्वज 3 दिन के लिए झुका देखकर मैं भ्रम...
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List