सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा गलत ढंग से नहर में फाल लगाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश  व्याप्त है

सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा गलत ढंग से नहर में फाल लगाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश  व्याप्त है

हलिया। स्थानीय विकासखंड के ग्राम पंचायत बनवा, कोठी खुर्द,नेवादा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखते हुए कहा कि लालगंज तहसील क्षेत्र के अदवा बांध सुखड़ा नहर से नेवादा माइनर के द्वारा 1976 से सिंचाई हो रही है जब कि वर्ष 1995 में ग्राम , सभा लायन से सिंचाई के लिए शासन द्वारा एक माइनर स्वीकृत हुआ था सुखड़ा नहर 14200 से लायन माइनर निकलने हेतु स्वीकृति मिली थी लेकिन सिंचाई विभाग के उदासीनता के कारण 14200 से न बनाकर नेवादा माइनर से एक और लायन माइनर निकाल दी गई
 
जबकि लायन माइनर की खुदाई मानक के अनुसार नही कराया गया है ऐसी स्थिति में लायन माइनर आज तक निष्क्रिय पड़ा हुआ है  ,05- 06-2024 से लायन माइनर के सामने फाल लगाया जा रहा है वहां फाल लगाने से पुनः पानी सुखरा नहर में वापस हो जाएगा ऐसी स्थिति में या तो सुखरा नहर 1400 पर 2 फिट ऊंचा फाल बनवाया जाय जिससे बनवा ,नेवादा ,कोठी व नौगवां की 2000 हजार बीघे जमीन की सिंचाई हो सके नहीं तो ग्रामीणों ने ठाना है कि फाल निर्माण कार्य को रुकवा दिया जाय किसानों ने बताया कि जिला प्रशासन इस काम को संज्ञान में लेते हुए देखें और नहीं तो सभी ग्रामीण मिलकर कानपुर हुआ देंगे।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।