ग्राम सभा की भूमि पर अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

ग्राम सभा की भूमि पर अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

 

Namo Bharat Train: हरियाणा के गुरुग्राम से ग्रेटर नोएडा तक चलेगी नमो भारत ट्रेन, 15745 करोड़ रुपये होंगे खर्च  Read More Namo Bharat Train: हरियाणा के गुरुग्राम से ग्रेटर नोएडा तक चलेगी नमो भारत ट्रेन, 15745 करोड़ रुपये होंगे खर्च

ग्राम सभा की बेशकीमती जमीनों पर है भूमाफियाओं की नजर।

रोड कनेक्टिविटी और रेल कोच के कारण ऐहार और बाल्हेमऊ भू माफियाओं की पहली पसंद।

लालगंज (रायबरेली)।

Longest Train Route: ये है भारत का सबसे लंबा रेल मार्ग, ट्रेन 75 घंटे में पूरी करती है 4200 किमी की यात्रा  Read More Longest Train Route: ये है भारत का सबसे लंबा रेल मार्ग, ट्रेन 75 घंटे में पूरी करती है 4200 किमी की यात्रा

 

आचार संहिता खत्म होते ही राजस्व प्रशासन ने एक्शन लेना शुरू कर दिया। शनिवार को डलमऊ प्रशासन ने भू माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटवाया है। तहसीलदार ध्रुव कुमार यादव व राजस्व टीम ने ऐहार गांव स्थित गाटा संख्या 619 में हुए अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से हटवा दिया। अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलने से भू माफियाओं के भीतर खौफ उत्पन्न हो गया है। तहसीलदार ने बताया कि गाटा संख्या के जीएस भूमि पर करीब एक बीघा क्षेत्रफल में भूमाफियाओं ने प्लाटिंग कर अतिक्रमण कर लिया था।

Special Train: उत्तर रेलवे का बड़ा फैसला, फ्लाइट रद्द होने पर विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस 12-14 दिसंबर को चलेगी Read More Special Train: उत्तर रेलवे का बड़ा फैसला, फ्लाइट रद्द होने पर विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस 12-14 दिसंबर को चलेगी

जिसकी शिकायत पूर्व में की गई थी। पैमाइश कराने के बाद आरोपितों को नोटिस दी गई। इसके बावजूद जब अवैध अतिक्रमण नहीं हटा तो राजस्व प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की है।गौरतलब है कि ऐहार गांव में रेल कोच फैक्ट्री, गंगा एक्सप्रेसवे और हाईवे के कारण यह क्षेत्र लोगों की पहली पसंद है। इसी कारण रियल एस्टेट व्यापारी क्षेत्र में निरंतर अपना व्यापार बढ़ा रहे हैं। भू माफिया प्लाटिंग की जमीनों के साथ-साथ ग्राम सभा व सरकारी जमीनों में कब्जा करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।

क्षेत्र में ऐसे कई अन्य मामले भी न्यायालय में प्रचलित है, जहां सरकारी भूमि पर भू माफियाओं ने जबरन कब्जा कर लिया है, अब देखना होगा कि राजस्व विभाग ऐसे लोगों पर कब बड़ी कार्रवाई करेगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel