अपना विद्यालय छोड़ स्कूल रेडिनेस प्रोग्राम में शामिल हुए शिक्षकों पर अभी तक नहीं हुई कार्रवाई 

अपना विद्यालय छोड़ स्कूल रेडिनेस प्रोग्राम में शामिल हुए शिक्षकों पर अभी तक नहीं हुई कार्रवाई 

मिल्कीपुर, अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के प्राथमिक विद्यालय करमडाडा में बीते 10 अप्रैल को आयोजित स्कूल रेडिनेस प्रोग्राम एवं अभिभावक उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें शिक्षा क्षेत्र के अलीपुर खजूरी जूनियर स्कूल, प्राथमिक विद्यालय गोठवारा, प्राथमिक विद्यालय देवरिया, प्राथमिक विद्यालय मवई  कला, प्राथमिक विद्यालय बारून बाजार समेत दर्जनों विद्यालय के कई शिक्षक अपने विद्यालय से उत्तर रहकर कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

 बीईओ ने अपने बयान में बताया था कि जो अध्यापक अपना विद्यालय छोड़कर कार्यक्रम में शामिल हुए थे उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। जिसकी खबर स्वतंत्र प्रभात ने प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था।
 लेकिन अभी तक ऐसे शिक्षकों के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई ।बीईओ ने अपने बयान में पुनः बताया कि शिक्षक अपना विद्यालय छोड़कर गए थे तो क्या करें। कार्रवाई करना है तो उसके लिए शिकायती प्रार्थना पत्र जारूरी है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन ने e-visa परिवर्तन अभियान शुरू किया, भारतीयों सहित सभी से इसे अपनाने का अनुरोध किया  ब्रिटेन ने e-visa परिवर्तन अभियान शुरू किया, भारतीयों सहित सभी से इसे अपनाने का अनुरोध किया 
International Desk ब्रिटेन। ब्रिटेन ने एक बड़ा अभियान शुरू किया और भारतीयों सहित देश भर में रह रहे सभी प्रवासियों...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीवनी।
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नी|