योगेश गुर्जर आप को छोड़ राष्ट्रीय वीर दल का दामन थामा, पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी घोषित

योगेश गुर्जर आप को छोड़ राष्ट्रीय वीर दल का दामन थामा, पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी घोषित

स्वतंत्र प्रभात विशेष संवाददाता 
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के लोक सभा सचिव योगेश गुर्जर ने आज आम आदमी पार्टी को छोड़ भारतीय वीर दल की सदस्यता ग्रहण की।भारतीय वीर दल के अध्यक्ष विजय कसाना व दिल्ली के प्रभारी धर्मवीर सिंह ने योगेश गुर्जर का पार्टी में स्वागत करते हुए उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पूर्वी दिल्ली का प्रत्याशी घोषित किया। दिल्ली प्रदेश प्रभारी धर्मवीर सिंह ने कहा कि योगेश गुर्जर स्वच्छ छवि के सामाजिक कार्यकर्ता है।
 
पूर्वी दिल्ली में उनकी खास लोकप्रियता है। ऐसी स्थिति में योगेश गुर्जर लोकसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी को मजबूत टक्कर देंगे। राष्ट्रीय वीर दल के पूर्वी दिल्ली प्रत्याशी योगेश गुर्जर ने कहा कि यह पार्टी समाज सेवा एवं राष्ट्र सेवा के लिए निस्वार्थ भाव से काम करती है। इसी कारण इस पार्टी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और भारी संख्या में लोग इस पार्टी से जुड़ रहे हैं।उन्होंने कहा कि भारतीय वीर दल के प्रत्याशी लोकसभा चुनाव में देश के कई राज्यों में खड़े हुए हैं। इस पार्टी के कई उम्मीदवार लोकसभा चुनाव में विजयी होकर नया इतिहास रचेंगे।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel