सड़क बनाये बगैर डकार गए रूपए बीस हजार 

हाल ए मौजमाबाद साधन किसान सहकारी समिति सुंदरवल।

सड़क बनाये बगैर डकार गए रूपए बीस हजार 

पूर्व सचिव व समिति अध्यक्ष ने मिलकर डकारी धनराशि -सूत्र

स्वतंत्र प्रभात 
लखीमपुर खीरी जिले की सहकारी समितियां में भ्रष्टाचार रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद भ्रष्टाचार रुकने के बजाय अपनी गहरी जड़े जमाता जा रहा है। मामला विकासखंड फूलबेहड के मौजमाबाद किसान सेवा सहकारी समिति सुंदरबल का है।
 
जहां पूर्व प्रबंध निदेशक परमानंद तिवारी तथा समिति के अध्यक्ष रमाकांत शुक्ला ने समिति से पक्की सड़क निर्माण के लिए ₹20000 निकाले थे। परंतु सड़क का निर्माण आज तक नहीं कराया गया। इसकी जानकारी सहकारिता विभाग के अफसरों को भी थी
 
लेकिन यह पैसा कहां गया इसका किसी को कोई अता-पता नहीं है और ना ही कोई कुछ बताने को तैयार ही है। किसानों के पैसे का हो रहा दुरुपयोग और विभागीय जिम्मेदार मौन साधे बैठे हैं। यदि इस मामले की ए आर कोऑपरेटिव कारण निष्पक्ष जांच तो मामला आएगा खुलकर सामने और कई जिम्मेदारों पर आएगी जांच की आंच।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel