200 मीटर दौड़ में प्रिया ने मारी बाजी

200 मीटर दौड़ में प्रिया ने मारी बाजी

बीघापुर(उन्नाव)।

विकास खंड सिकंदरपुर कर्ण के देवपुर अदन खेड़ा स्थित नंदेश्वरी जूनियर हाईस्कूल में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता में 200 मीटर की रेस में बालिका वर्ग में प्रिया ने पहला स्थान प्राप्त किया। 

IMG-20240309-WA0613
प्रतियोगिता में पुरस्कृत हुई छात्राएं

 

विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में कबड्डी में देवपुर व अदन खेड़ा में कांटे की टक्कर में नेहा यादव के जबरदस्त प्रदर्शन के चलते देवपुर की टीम विजई हुई। बालक वर्ग में 200 मीटर में जय प्रकाश अदनखेड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।

देवरिया : कैदियों से मिले जिला जज एवं डीएम, सुनी गई समस्या Read More देवरिया : कैदियों से मिले जिला जज एवं डीएम, सुनी गई समस्या

     बहुराजमऊ व खरौली के बीच वालीबाल मैच में भुवराज में टीम को दो सेट में लगातार पराजित कर विजय हासिल की। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विद्यालय प्रधानाचार्य नंद कुमार,उप प्रधानाचार्य प्रांशु सिंह , आयोजक विमलेश , शिवम ने छात्रों को प्रतीक चिन्ह ,प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन Read More परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel