धर्म बदल कर सोनम ने लक्ष्मी” बन कर की शादी पति विष्णु समेत पांच पर एफआईआर
घर से भागकर सनातन धर्म अपनाने के बाद गांव के ही दूसरे धर्म के युवक के साथ सात फेरे लेने वाली लड़की सोनम सिद्दीकी से लक्ष्मीबनी को उसकी मां की तहरीर पर थाना पुलिस ने बरामद कर कोर्ट में पेश किया है।
On
बरेली /देवरनियां के एक गांव की लड़की सोनम सिद्दीकी ने दो दिन पहले घर से भागकर गांव के ही कीटनाशक व्यापारी विष्णु मौर्य के साथ लक्ष्मी बनकर बीते रविवार को विवाह बंधन में बंधकर सात फेरे ले लिए थे । और मंदिर में हिंदू संगठनों की मौजूदगी में सनातन धर्म अपना लिया था।
सोमवार की रात देवरनियां कोतवाली पुलिस ने लड़की की मां की तहरीर पर उसके कथित पति विष्णु मौर्य और उसके परिवार के पांच लोगों के खिलाफ लड़की को जबरन भगा ले जाने और मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कर ली और लड़की को भी बरामद कर कोर्ट में पेश किया है। लड़की की मां द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप है कि 24 जनवरी शनिवार को वह गांव में ही दवाई लेने गई थी। घर वापस आई तो बेटी सोनम सिद्दीकी गायब थी।
कि विष्णु मौर्य उसे बहला-फुसला कर भगा ले गया है। आरोप है कि लड़की की मां जब विष्णु के घर गई तो घर वालों ने धमकाते हुए । उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने विष्णु मौर्य और उसके परिवार के चुरामल मौर्य, प्रकाश मौर्य, पूरन देवी, निधि मौर्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इधर पुलिस ने सोनम से लक्ष्मी बनी लड़की को थाना क्षेत्र के गांव कठर्रा से बरामद कर लिया है। पुलिस का तर्क है कि वह अपने पति विष्णु के साथ बरेली जाने के लिए खड़ी थी। विष्णु दुकान से कुछ सामान लेने गया था।
मौके से लड़की बरामद हुई जबकि विष्णु पुलिस को देखकर फरार हो गया। पुलिस ने मंगलवार को लड़की को न्यायालय मे पेश किया, और उसके बयान दर्ज कराए। पुलिस का कहना है , कि न्यायालय के आदेश के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्राम पंचायत गिरधरपुर में धर्मांतरण: सोनम सिद्दीकी बनी लक्ष्मी, विष्णु संग लिए सात फेरे कोर्ट करेगा लड़की के भविष्य का फैसला
“लड़की बालिग है। उसकी मां ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। लड़की को बरामद कर न्यायालय मे पेश किया गया है। अब लड़की के मामले में न्यायालय ही करेगा फैसला
— देवेंद्र सिंह धामा, प्रभारी, निरीक्षक थाना देवरनियां
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
लैंड फॉर जॉब में तेजस्वी, तेजप्रताप और लालू यादव तीनों को जमानत मिली।
08 Oct 2024 16:57:52
नई दिल्ली। जेपी सिंह। लैंड फॉर जॉब मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके...
अंतर्राष्ट्रीय
उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
09 Oct 2024 17:32:20
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...
Comment List