आखिर कब आरोपी के घर गरजेगा बाबा का बुलडोजर
On
स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर। अपहरण व धर्म परिवर्तन करने के आरोपी के घर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आखिर कब गरजेगा बुलडोजर आरोपी पुलिस को लगातार चकमा दे रहे है। पीड़िता गुड़िया ने गांव की गरीब हिंदुओं की लड़कियों को बहला फुसला कर भगाने व उनके धर्म परिवर्तन करने का कुचल जोरो पर करने का आरोप लगाया है। पूरा मामला अहिरौली थाना क्षेत्र के बाला पैकौली के मजरे असन्ना गांव का है।
बीते वर्ष 27 सितंबर की सुबह करीब 5:30 बजे नित्य क्रिया करने गई पीड़िता की बहन को बहला फुसलाकर गांव के शाहबाज हुसैन और तुफैल अहमद पर अपहरण करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने कई माह तक मुकदमा नहीं दर्ज किया बाद में पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद अहिरौली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण समेत अन्य धारा में मुकदमा पंजीकृत किया है।
वहीं पीड़िता का यह भी आरोप है कि विपक्षी बार-बार हत्या करने की धमकी देते रहते हैं और उसकी एक बहन को और भी अपहरण करने की धमकी देते हैं। पीड़िता के मुताबिक उधर उसकी मां का बहन के अपहरण व धर्मपरिवर्तन के चलते सदमे में मौत हो गई।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
07 Feb 2025 20:27:43
गुजरात के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुजरात पवेलियन में 400 बेड की डॉरमेट्री का किया...
अंतर्राष्ट्रीय
07 Feb 2025 16:56:10
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स - हाल ही में ब्राजील के मिनास गेरैस में एक ऐतिहासिक घटना घटी, जब भारतीय...
Online Channel

खबरें

Comment List