नकाबपोश बदमाशों ने गृह स्वामी को बंधक बनाकर मचाया तांडव, दो घरों से नगदी समेत जेवरात लेकर हुए फरार
On
स्वतंत्र प्रभात
बिसवां सीतापुर - बिसवां कोतवाली के मोहल्ला जुलाही टोला भारत पैलेस के पास आधा दर्जन असलहा बंद नकाबपोश बदमाशो ने सुबह तड़के करीब पौने चार से चार बजे के बीच आजदे खान पुत्र मुन्ना खान के घर के मुख्य गेट का बेलचे से दरवाजा तोड़कर अंदर घुस आए ।और ग्रह स्वामी आजादे खान पर 4 लोगो ने असलहा तान दिया लाकर की चाभी मांगी चाभी न देने पर उसे बच्चो और उनकी पत्नी को किनारे कर दिया और बेलचे से लाकर को तोड़कर उसमें से 50 हजार की नकदी एक जोड़ी पायल करीब 300 ग्राम, मंगलसूत्र, झुमका एक सऊदिया की टार्च निकाल लिया और एक सिलेंडर भी उठा ले गए।
आजादे के मुताबिक सभी बदमाश मुंह पर मंकी कैप और गमछा लपेटे हुए थे लूटपाट करने के बाद बदमाश बाहर से सिटकनी बंद करके फरार हो गए घटना की जानकारी पुलिस को दी गई वैसे ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और इधर-उधर ढूंढा काफी मशक्कत के बावजूद लुटेरे हाथ नही लगे। दूसरी और रात्रि में दो बजे ग्राम माधवपुर पोस्ट जलालपुर में रमजानी पुत्र रियाज अली के यहां बदमाशों ने तांडव मचाया।
जहाँ बदमाश मकान के पीछे खाली पड़े प्लाट से घर में घुस गए और घर मे लड़के पर असलहा तान दिया और अपनी अम्मी अब्बू को जगाने को कहा उसके जगाने पर उनसे लाकर चाबी मांगी चाभी न देने पर लाकर तोड़ दिया और उसमें से करीब 10 हजार रुपये एक मंगलसूत्र एक जोड़ी बुनदा तीन जोड़ी पायल निकाल लिया मुख्य गेट से फरार हो गए पुलिस् मामले की छानबीन कर रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने व्हाट्सएप फॉरवर्ड करने के मामले में बर्खास्त यूपी अधिकारी को राहत दी।
21 Jan 2025 20:52:31
स्वतंत्र प्रभात। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक अधिकारी को बहाल करने का निर्देश दिया है, जिसे उत्तर प्रदेश (यूपी) सरकार...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
20 Jan 2025 23:24:40
कानपुर। आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...
Comment List