लखीमपुर खीरी के पसगवां कोतवाल रहे आदर्श कुमार सिंह पर  महिला, ने  लगाये गम्भीर आरोप

कोतवाल आदर्श कुमार सिंह पर एसपी हुए सख्त, बैठाई जांच, कहा- 48 घंटे में दें रिपोर्ट, हड़कंप

लखीमपुर खीरी के पसगवां कोतवाल रहे आदर्श कुमार सिंह पर  महिला, ने  लगाये गम्भीर आरोप

 

8th Pay Commission: रेलवे कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर! इस दिन लागू होगा 8वां वेतन आयोग  Read More 8th Pay Commission: रेलवे कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर! इस दिन लागू होगा 8वां वेतन आयोग

 

रायबरेली: पत्नी-पत्नी के बीच 'वो' बने कोतवाल पर एसपी हुए सख्त, बैठाई जांच, कहा- 48 घंटे में दें रिपोर्ट, हड़कंप

ऊंचाहार, रायबरेली।

 

पति पत्नी के बीच विवाद के बाद कोतवाल की महिला से नजदीकियां और दोनो के मध्य व्हाट्स एप चैट वायरल होने का प्रकरण तूल पकड़ रहा है। अमृत विचार डिजिटल प्लेटफार्म पर खबर वायरल होने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल ने इसकी जांच सीओ डलमऊ को सौंपी है और 48 घंटे के अंदर पूरी रिपोर्ट तलब की है। उधर पीड़ित पति पर भी लगातार सुलह समझौता का दबाव बनाया जा रहा है। उधर कोतवाल द्वारा बचाव में महिला से बात करके आडियो वायरल किया है। जिसमें दोनों के संबंधों की पुष्टि होती है।

Fasal Bima Yojana: हरियाणा में रबी फसलों का बीमा शुरू, 31 दिसंबर तक करा सकेंगे आवेदन Read More Fasal Bima Yojana: हरियाणा में रबी फसलों का बीमा शुरू, 31 दिसंबर तक करा सकेंगे आवेदन

ज्ञात हो कि नवंबर माह में क्षेत्र के एक गांव निवासी पति पत्नी के बीच विवाद के निपटारे के लिए उन्हें कोतवाली बुलाया गया था । आरोप है कि इसी बीच कोतवाल आदर्श कुमार सिंह से महिला की बातचीत शुरू हो गई थी । दोनो के बीच व्हार्ट्स एप पर हुई चैटिंग को वायरल करते हुए उसके पति ने कोतवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र उच्चाधिकारियों को भेजा था । किंतु मामला दबा हुआ था । सोमवार को अमृत विचार अखबार ने इस खबर को ब्रेक किया तो हड़कंप मच गया । अमृत विचार के डिजिटल प्लेटफार्म पर खबर ब्रेक होते ही पुलिस उच्चाधिकारी हरकत में आ गए । इसके बाद एसपी ने पूरे प्रकरण की जांच सीओ डलमऊ को सौंपी ।

Haryana: हरियाणा में HKRN कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, 20 दिनों के भीतर करवाना होगा ये काम  Read More Haryana: हरियाणा में HKRN कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, 20 दिनों के भीतर करवाना होगा ये काम

पूरे मामले में महिला और कोतवाल के मध्य हुई चैट का डाटा सबसे बड़ा साक्ष्य है । यह ऐसा साक्ष्य है , जिसे चाहकर भी पुलिस अधिकारी कोतवाल के पक्ष में नहीं कर सकते हैं। दोनो के बीच अश्लील चैट भी मौजूद है । इस बीच पीड़ित पर सुलह का दबाव भी बनाया गया है लेकिन मोबाइल डाटा सबसे बड़ा पेंच बना हुआ है । मंगलवार को सीओ अरुण कुमार नौहार पीड़ित के गांव पहुंचे और उन्होंने महिला और कोतवाल के मध्य हुई चैटिंग के साक्ष्य संकलित किए है । पीड़ित ने सीओ को बताया कि कोतवाल द्वारा उसकी पत्नी को प्रेमजाल में फसाने के बाद उसे तरह तरह से प्रताड़ित किया जाता रहा है । उसे जान से मारकर शव गंगा नदी में फेंक देने की धमकी दी गई थी। 

रात भर चलता रहा मामला दबाने का प्रयास


सोमवार को खबर वायरल होते ही कोतवाल के करीबी कुछ लोग सक्रिय हो गए थे । पीड़ित पति ने बताया कि कुछ क्षेत्रीय प्रभावशाली लोग उसके घर पहुंचे थे और मामले में यह लिखकर देने के लिए दबाव बना रहे थे कि उसने कोई शिकायत नहीं की है। बताया कि मंगलवार सुबह भी कुछ लोग उसके घर पहुंचकर उसपर दबाव बना रहे थे ।

कोतवाल ने महिला से बात कर वायरल किया आडियो


कोतवाल आदर्श सिंह और महिला के बीच फोन पर हुई वार्ता का एक आडियो भी वायरल हुआ है । वायरल आडियो में कोतवाल महिला को अपने पति के विरुद्ध कार्रवाई की सलाह देते है। महिला भी कहती है कि जैसा आपने कहा वैसा मैने अभी तक किया है । यह आडियो कोतवाल ने अपने बचाव के वायरल किया है किंतु बीच बीच कुछ ऐसे बातचीत भी है , जो दोनो के संबंधों की पुष्टि करती है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel