भदोही में खनन माफियाओं पर चला प्रशासन का चाबुक, एक जेसीबी और 6 ट्रैक्टर सीज।

खनन विभाग और राजस्व विभाग के संयुक्त टीम में हुई कार्यवाही।

भदोही में खनन माफियाओं पर चला प्रशासन का चाबुक, एक जेसीबी और 6 ट्रैक्टर सीज।

 
औराई और ज्ञानपुर तहसील क्षेत्र में ताबकतोड़ कार्यवाही से मचा हडकंप।
 
भदोही।
 
जिले में प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी खनन माफियाओं के कारनामों में कोई कमी नही देखने को मिल रही है। अक्सर देखा जाता है कि देर रात तक बहुत जगहों पर जेसीबी से मिट्टी की खुदाई करके ट्रैक्टर से लादकर मिट्टी  ढोया जाता है। लेकिन जब खनन विभाग और राजस्व विभाग की टीम की निगाह पड़ती है तो खनन करने वालों की पोल खुल जाती है। कुछ मामले में तो ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो जाते है। 
 
 शनिवार को भदोही जनपद के औराई मे नायब तहसीलदार बलवंत उपाध्याय तथा खनन अधिकारी अरविन्द यादव के नेतृत्व में खनन विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम की छापेमारी में मिर्जापुर जनपद से मिट्टी खनन करके औराई तरफ ला रहे दो ट्रैक्टर सीज किया गया जबकि जेसीबी मिर्जापुर जनपद में खनन कर रही थी इसलिए उस पर भदोही प्रशासन के तरफ से कोई कार्यवाही न की जा सकी। इसी तरह ज्ञानपुर तहसील के कसिदहां में ज्ञानपुर के नायब तहसीलदार नीतिन कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई छापेमारी में एक जेसीबी और चार ट्रैक्टर को सीज किया गया।
 
कसिदहां में पकड़े गये ट्रैक्टर में एक ईट भट्ठा पर मिट्टी भेजी जा रही थी जिसकी रायल्टी नही जमा है लेकिन फिर भी अवैध खनन करने वाले अपनी आदतों से बाज नही आते है। हालांकि औराई और ज्ञानपुर में ताबकतोड़ कार्यवाही से हडकंप मचा रहा। औराई में मिट्टी लदे ट्रैक्टर को औराई थाना में तथा कसिदहां में पकड़े गये जेसीबी और ट्रैक्टर को कसिदहां पुलिस चौकी में सीज करके खड़ा किया गया।
 
शनिवार को औराई तथा ज्ञानपुर तहसील में खनन विभाग और राजस्व टीम के संयुक्त ने अवैध खनन में लगे 6 ट्रैक्टर व एक जेसीबी सीज कर दिया है। खनन अधिकारी अरविंद यादव ने बताया कि गोपीगंज थाना क्षेत्र के कसिदहां गांव से खनन अधिकारी के साथ पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मिट्टी लदे चार ट्रैक्टर के साथ अवैध मिट्टी खनन मे लगे जेसीबी को सीज करके अग्रिम कार्यवाही के सुपुर्द कर दिया गया। बताया कि पकड़े गये ट्रैक्टर से ऐसे ईट के भट्ठा पर मिट्टी ले जाया जा रहा था जिसकी रायल्टी भी नही जमा है।
 
जहां पर ज्ञानपुर के नायब तहसीलदार नीतिन कुमार सिंह की मौजूदगी में कार्यवाही की गई। नीतिन कुमार सिंह ने कहा कि जो लोग भी अवैध खनन में लिप्त है उनके खिलाफ लगातार कार्यवाही की जायेगी। शनिवार को खनन विभाग और राजस्व टीम की कार्यवाही से खनन माफियाओं में हडकंप मचा रहा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel