कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़छाड़ ,मुकदमा दर्ज
एक तरफा प्यार का बनाया जा रहा था दबाव,
ब्यूरो- शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र में छात्रा को परेशान करने से तंग छात्रा ने खजनी थाना में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है ,खजनी पुलिस छात्रा ले तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दिया ।
मिली जानकारों के मुताबीत खजनी क्षेत्र में एक कोचिंग सेंटर पढ़ाई कर आते जाते वक्त छताई ग्राम सभा का कन्हैया नामक युवक आये दिन परेशान करता है ,छात्रा को फोन पर उल्टी सीधी वार्ता कर अश्लील हरकत कर परेशान करता रहता है ,छात्रा के परिजन लड़की के शिकायत पर खजनी पुलिस को मामले की जानकारी दी ,जिसको लेकर खजनी थानेदार गौरव राय कन्नौजिया मनचले पर मुकदमा दर्ज करवा दिए ,
उक्त मामले को लेकर खजनी
थानाध्यक्ष गौरव राय कन्नौजिया ने बताया कोचिंग जाने वाली लड़की को कन्हैया नामक लड़का छेड़छाड़ कर फोन से परेशान करता था,परिवार के शिकायत पर मार पीट करने की तहरीर मिली है ,जिसपर मुकदमा दर्ज किया गया है।
Comment List