विश्व एड्स दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

विश्व एड्स दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

रिपोर्ट_ अनिल कुमार मिश्र 

स्वतंत्र प्रभात, चुनार, मीरजापुर 

चुनार, मीरजापुर । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार में तिलक  रोवर क्रू एवं गार्गी रेंजर टीम तथा रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य  डॉ प्रदीप नारायण डोंगरे ने कहा कि एड्स एक मानवजनित संचारी बीमारी है। इसकी जानकारी ही इसका बचाव है।

इसके प्रति लोगों में जनजागरुता अभियान चलाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर सभी रोवर्स रेंजर्स के मध्य एक लघु चित्तवृत्त का प्रदर्शन करके जागरूक किया गया। संगोष्ठी की मुख्य वक्ता डॉक्टर शेफालिका राय ने कहा कि एच आइ वी संक्रमण  शरीर को अत्यंत कमजोर कर देता है जिससे व्यक्ति अपने जीवन तक को  खो देता है।

शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला Read More शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला

इसलिए लिए हम सब मिलकर इसकी जानकारी सब तक पहुंचाएं और जिंदगी का उपहार अपने देशवासियों को दें। स्वागत भाषण डॉक्टर प्रभात कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन तथा संगोष्ठी का संचालन डॉक्टर शिखा तिवारी ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर माधवी शुक्ला, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर कुसुम लता, डॉक्टर नलिनी सिंह, डॉक्टर शिवकुमार, डॉक्टर शैलेंद्र कुमार, डॉक्टर लता, धर्मचंद ,कुर्बान पारस आदि उपस्थित रहे

मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, मौका पाकर चोर स्कूटी ले गया  Read More मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, मौका पाकर चोर स्कूटी ले गया 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel